बिलासपुर: बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दसवां दीक्षांत समारोह 1 सितंबर को सुबह 10 बजे आयोजित होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रजत जयंती सभागार में दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. इस दौरान साल 2021-22 की विभिन्न परीक्षाओं में स्नातक, स्नातकोत्तर, पत्रोपाधि में पास 2897 छात्र-छात्राओ को उपाधि दिये जाने की घोषणा की जाएगी.
द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल:समारोह में मेरिट लिस्ट में आने वाले 72 विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल, 10 दानदाता मेडल, 1 गुरु घासीदास मेडल और 1 कुलाधिपति मेडल सहित 84 मेडल दिए जाएंगे. 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी. इसकी जानकारी कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने दी. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ में 2 दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान रायपुर सहित बिलासपुर के कई कार्यक्रमों में वो शामिल हो रही हैं. 1 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है.
ये भी होंगे शामिल: बता दें कि समारोह में राष्ट्रपति के साथ ही प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भी शामिल होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सहित दिल्ली और छत्तीसगढ़ के कई बड़े चेहरे भी शामिल हो रहे हैं. राष्ट्रपति के साथ मंच पर केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के डॉ. अतुल कोठारी भी रहेंगे.
देश का पहला 90 पेटेंट करने वाला यूनिवर्सिटी: देश के विभिन्न राज्यों से दीक्षांत समारोह में शामिल होने 104 विद्यार्थियों आ रहे हैं. इन विद्यार्थियों के साथ उनके एक अभिभावक भी शामिल हो रहे हैं. अभिभावकों की कुल संख्या 208 है. गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल ने बताया कि, "यूनिवर्सिटी और बिलासपुर के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रपति हमारे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हो रही हैं. हमारा यूनिवर्सिटी देश का पहला यूनिवर्सिटी है, जो 90 पेटेंट करा चुका है, जिसमें 66 पेटेंट अवार्डेड हो चुका है.
आयुष और पंकज को मिलेगा कुलाधिपति एवं गुरु घासीदास पदक: सत्र 2021-2022 में आयुष ताम्रकार (बीए एलएलबी) को कुलाधिपति(राष्ट्रपति) पदक से सम्मानित किया जाएगा. कुलाधिपति पदक विद्यार्थी के शैक्षणिक, खेल गतिविधियों, सामाजिक कार्यों में योगदान और नेतृत्व कौशल के आधार पर सर्वांगीण प्रतिभा वाले छात्र को दिया जाता है. 2021-2022 में पंकज आर्या को गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया जाएगा. ये पदक पूरे यूनिवर्सिटी में सभी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाता है. इसके साथ 28 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी. इसमें कला विद्यापीठ-7, सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ-2, भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ-4, जीव विज्ञान विद्यापीठ-3, प्रबंध और वाणिज्य विद्यापीठ-1, प्राकृतिक संसाधन विद्यापीठ-7, शिक्षा विद्यापीठ-3 और अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी विद्यापीठ-1 के विद्यार्थी शामिल हैं.
10 विद्यार्थियों को दानदाता पदक:
- पूर्वी जैन, एमएससी वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान (वन प्रबंधन)- स्वर्गीय विनोद कुमार श्रीवास्तव स्मृति पदक
- कर्णिका वर्मा, एमएससी वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान- स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मीदेवी- फकीरचंद अग्रवाल स्मृति पदक
- ममता कौशिक एमएससी गणित- स्वर्गीय श्रीमती किशोरी देवी-स्वर्गीय श्री मुरलीधर पटेरिया स्मृति पदक
- धनंजय कैवर्त्य, एमए अर्थशास्त्र- स्वर्गीय श्रीमती सुलोचना देवी लखनलाल त्रिवेदी स्मृति पदक
- कीर्ति सिंह एमबीए- स्वर्गीय श्रीमती सुमित्रा देवी- स्वर्गीय श्री दमरूलाल पटेरिया स्मृति पदक
- यामिनी सिंह एमए अर्थशास्त्र- स्वर्गीय श्रीमती सुलोचना देवी लखनलाल त्रिवेदी स्मृति पदक
- मनीष कुमार चंदन एमसीए एससीएसटी वर्ग- स्वर्गीय श्रीमती शारदा-प्रोफेसर मनोरंजन प्रसाद सिन्हा स्मृति पदक
- पंकज आदिले एमसीए, एससी /एसटी वर्ग- स्वर्गीय श्रीमती शारदा-प्रोफेसर मनोरंजन प्रसाद सिन्हा स्मृति पदक
- अंकिता प्रसाद एमए अंग्रेजी- स्वर्गीय प्रोफेसर(डॉ.) एन.पी. श्रीवास्तव स्मृति पदक
- अपर्णा निर्मलकर एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार- स्वर्गीय श्री रामगोपाल श्रीवास्तव स्मृति पदक शामिल हैं.