बिलासपुर : गर्मी को देखते हुए विद्युत विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. बिलासपुर के शांति नगर में 2 करोड़ रुपए की लागत से 33 केवी सब स्टेशन बनकर तैयार है.वहीं अन्य 4 उपकेंद्रों में पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं. अप्रैल और मई में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने इसकी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थी.
हर साल पड़ती है भयानक गर्मी : बिलासपुर में हर वर्ष गर्मी अपने चरम पर रहती है. मई महीने में 42 से 44 डिग्री तक तापमान बढ़ जाता है. यही कारण है कि बिजली के उपकरणों का उपयोग ज्यादा होने लगता है. जिससे ट्रांसफॉर्मर और सब स्टेशन में लगे उपकरणों में बिजली आपूर्ति का दबाव बढ़ने लगता है. इस दौरान कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से आम जनता को जूझना पड़ता है. इसी के साथ ही विद्युत सबस्टेशन के उपकरण और ट्रांसफार्मर भी खराब होने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि पर रेलवे ने दिया छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को तोहफा
बिजली विभाग ने पूरी की तैयारी : अब इस समस्या को देखते हुए विभाग ने बिलासपुर के शांति नगर में 2 करोड़ रुपए की लागत से 35 केवी सब स्टेशन का काम पूरा कर लिया है. सब स्टेशन से तीन फीडर निकाले जाएंगे. जिसकी वजह से अन्य सभी सब स्टेशन में वोल्टेज का दबाव कम होगा और आम लोगों को इससे राहत मिलेगी. बिजली विभाग को उम्मीद है कि नए सब स्टेशन से शहर को जितनी बिजली चाहिए उसकी आपूर्ति हो जाएगी. लेकिन कहीं ना कहीं बिजली को लेकर हमें भी सजग रहना होगा. भले ही गर्मी बढ़ रही है.लेकिन बेतरतीब एसी के इस्तेमाल से भी पर्यावरण में गर्मी का इजाफा होता है.इसलिए यदि काम कूलर से चल रहा है तो फिर एसी कम ही चलाए तो अच्छा होगा.