बिलासपुर: गर्मी में लोगों को पानी की समस्या न हो, इसलिए महापौर रामशरण यादव तैयारियां पूरी करने में लगे हुए हैं. मेयर की मानें तो इस बार गर्मी के दिनों में शहर के लोगों को पानी की किल्लत नहीं होगी. इसके लिए नगर निगम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
दरअसल गर्मी में पानी की होने वाली किल्लत को दूर करने और पानी टंकियों की सफाई करने नगर निगम तैयार हो गया है. इसकी शुरुआत टंकियों की साफ-सफाई और नए बोरिंग में पंप लगाने से की जा रही है. वहीं पानी सप्लाई के वैकल्पिक उपाय के तौर पर पानी के टैंकर का उपयोग किया जाएगा.
जगहों को किया गया चिहांकित
महापौर ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को पहले चिन्हित कर लिया गया है जहां बीते दिनों में पानी की भारी किल्लत होती थी. लिहाजा ऐसे जगहों पर पानी के टैंकर के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाया जाएगा.
जोन क्रमांक 1 से होगी शुरुआत
वहीं टंकी की साफ-सफाई का काम जोन स्तर पर किया जा रहा है. इसकी शुरुआत जोन क्रमांक-1 से शुरू हो रही है. बहुत जल्दी शहर के सभी क्षेत्र में पानी टंकियों की सफाई पूरी कर ली जाएगी.