ETV Bharat / state

बिलासपुर: 7 फीट ऊंची दीवार फांदकर छात्रावास में जा घुसा भालू, जानिए फिर क्या हुआ - कर्मचारियों ने भालू को खदेड़ा

मरवाही क्षेत्र के अंडी गांव के बालक छात्रावास में भालू घुस गए. छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों की नजर जब भालू पर नजर पड़ी तो हक्के-बक्के रह गए. वन अमला बालक छात्रावास पहुंचा और इलाके में काम कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर भालू को खदेड़ा.

छात्रावास में जा घुसा भालू
author img

By

Published : May 18, 2019, 11:45 AM IST

Updated : May 18, 2019, 12:11 PM IST

बिलासपुर: जिले के मरवाही क्षेत्र के अंडी गांव के बालक छात्रावास में भालू घुस गए. छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों की नजर जब भालू पर नजर पड़ी तो हक्के-बक्के रह गए. कर्मचारियों ने वन अमले को इसकी जानकरी दी, जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से भालू को खदेड़ा गया.

बालक छात्रावास में घुसा भालू

वन विभाग की टीम और मजदूरों ने खदेड़ा
पूरा मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव का है. जहां पर अंडी सिलपहरी गांव के मुख्य रोड पर स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में सुबह एक भालू बाउंड्री कूदकर अंदर जा घुसा. इसके बाद कर्मचारी ने मामले की जानकारी वन अमले को दी. सूचना मिलते ही वन अमला बालक छात्रावास पहुंचा और इलाके में काम कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर भालू को खदेड़ा.

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बता दें कि जिस वक्त ये घटना हुई छात्रावास में स्कूली बच्चे मौजूद नहीं थे. ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बच्चे अपने घर गए हुए हैं. भालू के जंगल की ओर भाग जाने के बाद वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

बिलासपुर: जिले के मरवाही क्षेत्र के अंडी गांव के बालक छात्रावास में भालू घुस गए. छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों की नजर जब भालू पर नजर पड़ी तो हक्के-बक्के रह गए. कर्मचारियों ने वन अमले को इसकी जानकरी दी, जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से भालू को खदेड़ा गया.

बालक छात्रावास में घुसा भालू

वन विभाग की टीम और मजदूरों ने खदेड़ा
पूरा मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव का है. जहां पर अंडी सिलपहरी गांव के मुख्य रोड पर स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में सुबह एक भालू बाउंड्री कूदकर अंदर जा घुसा. इसके बाद कर्मचारी ने मामले की जानकारी वन अमले को दी. सूचना मिलते ही वन अमला बालक छात्रावास पहुंचा और इलाके में काम कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर भालू को खदेड़ा.

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बता दें कि जिस वक्त ये घटना हुई छात्रावास में स्कूली बच्चे मौजूद नहीं थे. ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बच्चे अपने घर गए हुए हैं. भालू के जंगल की ओर भाग जाने के बाद वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Intro:CG_BLS_HOSTAL_1805_CGC10013


बिलासपुर मरवाही के अंडी गांव में आज एक भालू बालक छात्रावास में जा घुसा छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों की जब भालू पर नजर पड़ी वो हक्केबक्के रह गए जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से वन विभाग की टीम ने भालू को खदेड़ा जिसके बाद भालू लगभग 7 फुट ऊँची छात्रावास की बाउंड्री कूदकर जंगल की ओर भागा तब कही जाकर सभी ने राहत की सांस ली।पूरा मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव का है जहां पर अंडी सिलपहरी गांव के मुख्य रोड पर स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का है जहां आज सुबह एक भालू बाउंड्री कूदकर छात्रावास के अंदर जा घुसा छात्रावास में मौजूद कर्मचारी की जैसे भालू पर नजर पड़ी उसके हक्केबक्के उड़ गए और भालू के होस्टल में घुसने की खबर आसपास फैल गई वही होस्टल के बगल में मनरेगा के तहत चल रहे काम मे मजदूरो को भी भालू के होस्टल में घुसने की जैसे जानकारी लगी तो उन्होंने मामले की जानकारी वन विभाग को दी और वन कर्मचारियों के साथ ग्रामीण भी तत्काल होस्टल पहुचे और जोर जोर से आवाज करने लगे जिसके बाद भालू छात्रावास की लगभग 7 फुट ऊँची दीवार कूदकर होस्टल से निकला और जंगल की ओर भाग गया।वही ग्रीष्म कालीन अवकाश के चलते छात्रावास में कोई भी बच्चा मौजूद नही था जिससे कोई बड़ी घटना नही हो पाया भालू के जंगल की ओर भाग जाने के बाद वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।

बाइट 1 संतोष कुमार होस्टल कर्मचारी
बाइट 2 नंदन सिंह मार्को कर्मचारी वन विभाग


Body:CG_BLS_HOSTAL_1805_CGC10013


Conclusion:CG_BLS_HOSTAL_1805_CGC10013
Last Updated : May 18, 2019, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.