ETV Bharat / state

Netaji Election Campaign On Horse बिलासपुर में घोड़े पर नेताजी निर्मल दिवाकर का प्रचार, बिल्हा की रेस को बना रहे रोचक - इलेक्शन कैंपेन

Netaji Election Campaign On Horse छत्तीसगढ़ चुनाव में अब प्रचार युद्ध अपने चरम पर है. दूसरे दौर के नामांकन का समय समाप्त हो गया है. नेता अब प्रचार वॉर में जुट गए हैं. अलग अलग तरीके से मतदाताओं के बीच जाकर ये नेता इलेक्शन कैंपेन को रफ्तार दे रहे हैं. बिलासपुर के बिल्हा में भी एक ऐसे ही प्रत्याशी हैं. जिनका चुनाव प्रचार करने का अंदाज एकदम निराला है. वह घोड़े पर बैठकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. जानिए वह नेताजी कौन हैं. Prabuddha Republican Party

Netaji Election Campaign On Horse
बिलासपुर में घोड़े पर नेताजी निर्मल दिवाकर का प्रचार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 10:39 PM IST

बिलासपुर में घोड़े पर नेताजी निर्मल दिवाकर का प्रचार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का दंगल अपने रोचक दौर में पहुंच गया है. पहले चरण का मतदान सात नवंबर को है. दूसरे चरण का नामांकन समाप्त हो गया है. मतदान 17 नवंबर को है. अब सभी दलों के नेताजी चुनाव प्रचार में जीन जान से लगे हुए हैं. चुनावी सभाओं का दौर है. ऐसे में बिलासपुर के बिल्हा से एक ऐसे नेताजी चुनाव लड़ रहे हैं. जिनका चुनाव प्रचार करने का टशन सबसे अलग है. यह घोड़े पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं के बीच जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक नेताजी घोड़े में सवार रहते हैं और चुनाव प्रचार करते हैं. अकेले ही नेताजी गांव गांव पहुंचकर प्रचार कर रहे है और मतदाताओं को अपने लिए मतदान करने की अपील कर रहे है.

घोड़े पर नेताजी निर्मल दिवाकर का प्रचार (Nirmal Diwakar election campaign on horse In Bilha): घोड़े पर चुनाव प्रचार करने वाले नेताजी का नाम निर्मल दिवाकर है. यह बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले निर्मल दिवाकर बिल्हा में सरपंच का चुनाव जीत चुके हैं. अब वह विधायक बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं. इसलिए वह अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसा नहीं कि वह पहली बार ऐसे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इससे पहले भी जब वह सरपंच पद के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब भी वह घोड़े पर इलेक्शन कैंपेन करते थे. विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए भी वह घोड़े पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं

"मैं घोड़े पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहा हूं. सरपंचकाल में मैंने जनता की सेवा की है. अब मुझे पूरा भरोसा है कि क्षेत्र की जनता मुझे विधायक का चुनाव भी जिताएगी. मैं विधायक बनकर जनता की सेवा करना चाहता हूं": निर्मल दिवाकर, उम्मीदवार, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी

घोड़े वाले सरपंच के नाम से जाने जाते हैं निर्मल दिवाकर: बिल्हा से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार निर्मल दिवाकर क्षेत्र में घोड़े वाले सरपंच के नाम से भी जाने जाते हैं. इस बार भी जब वह घोड़े पर प्रचार करने निकल रहे हैं तो जनता उन्हें देखकर रुक रही है. किसी नेता को पहली नजर में घोड़े पर देखकर क्षेत्र की जनता भी हैरत में पड़ जाती है. निर्मल दिवाकर ने यह भी दावा किया है कि अगर वह जीत जाएंगे, तो उसके बाद भी वह घोड़े की सवारी करते रहेंगे. विधानसभा में घोड़े पर बैठकर जाएंगे. उनका कहना है कि वह अपनी घोड़े वाले नेताजी की पहचान को बरकरार रखना चाहते हैं.

Independent candidate Arun Tiwari: बिलासपुर के टशन वाले नेता जी का डबल चुनावी प्लान, जानिए इनके प्रचार और कैंपेन का तरीका
Chhattisgarh Election Second Phase: बिलासपुर में नामांकन के बाद अमर अग्रवाल पर बरसे शैलेष पांडेय, बिल्हा से सियाराम कौशिक ने भाजपा पर लगाए बड़े आरोप

छत्तीसगढ़ चुनाव में नेताओं का अलग अलग प्रचार पैंतरा: बिलासपुर में नेताओं का अलग अलग प्रचार पैंतरा देखने को मिल रहा है. बिलासपुर में ही एक नेता अरुण तिवारी अलग तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह खुली जीप में सवार होकर अकेले ही इलेक्शन कैंपेन में जुटे हैं. अपनी जीप पर पोस्टर बैनर लगाकर मतदाताओं तक वे अपनी बात पहुंचा रहे हैं. उसी तरह बिल्हा में निर्मल दिवाकर चुनाव प्रचार का अलग टशन दिखा रहे हैं.

बिलासपुर में घोड़े पर नेताजी निर्मल दिवाकर का प्रचार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का दंगल अपने रोचक दौर में पहुंच गया है. पहले चरण का मतदान सात नवंबर को है. दूसरे चरण का नामांकन समाप्त हो गया है. मतदान 17 नवंबर को है. अब सभी दलों के नेताजी चुनाव प्रचार में जीन जान से लगे हुए हैं. चुनावी सभाओं का दौर है. ऐसे में बिलासपुर के बिल्हा से एक ऐसे नेताजी चुनाव लड़ रहे हैं. जिनका चुनाव प्रचार करने का टशन सबसे अलग है. यह घोड़े पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं के बीच जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक नेताजी घोड़े में सवार रहते हैं और चुनाव प्रचार करते हैं. अकेले ही नेताजी गांव गांव पहुंचकर प्रचार कर रहे है और मतदाताओं को अपने लिए मतदान करने की अपील कर रहे है.

घोड़े पर नेताजी निर्मल दिवाकर का प्रचार (Nirmal Diwakar election campaign on horse In Bilha): घोड़े पर चुनाव प्रचार करने वाले नेताजी का नाम निर्मल दिवाकर है. यह बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले निर्मल दिवाकर बिल्हा में सरपंच का चुनाव जीत चुके हैं. अब वह विधायक बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं. इसलिए वह अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसा नहीं कि वह पहली बार ऐसे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इससे पहले भी जब वह सरपंच पद के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब भी वह घोड़े पर इलेक्शन कैंपेन करते थे. विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए भी वह घोड़े पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं

"मैं घोड़े पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहा हूं. सरपंचकाल में मैंने जनता की सेवा की है. अब मुझे पूरा भरोसा है कि क्षेत्र की जनता मुझे विधायक का चुनाव भी जिताएगी. मैं विधायक बनकर जनता की सेवा करना चाहता हूं": निर्मल दिवाकर, उम्मीदवार, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी

घोड़े वाले सरपंच के नाम से जाने जाते हैं निर्मल दिवाकर: बिल्हा से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार निर्मल दिवाकर क्षेत्र में घोड़े वाले सरपंच के नाम से भी जाने जाते हैं. इस बार भी जब वह घोड़े पर प्रचार करने निकल रहे हैं तो जनता उन्हें देखकर रुक रही है. किसी नेता को पहली नजर में घोड़े पर देखकर क्षेत्र की जनता भी हैरत में पड़ जाती है. निर्मल दिवाकर ने यह भी दावा किया है कि अगर वह जीत जाएंगे, तो उसके बाद भी वह घोड़े की सवारी करते रहेंगे. विधानसभा में घोड़े पर बैठकर जाएंगे. उनका कहना है कि वह अपनी घोड़े वाले नेताजी की पहचान को बरकरार रखना चाहते हैं.

Independent candidate Arun Tiwari: बिलासपुर के टशन वाले नेता जी का डबल चुनावी प्लान, जानिए इनके प्रचार और कैंपेन का तरीका
Chhattisgarh Election Second Phase: बिलासपुर में नामांकन के बाद अमर अग्रवाल पर बरसे शैलेष पांडेय, बिल्हा से सियाराम कौशिक ने भाजपा पर लगाए बड़े आरोप

छत्तीसगढ़ चुनाव में नेताओं का अलग अलग प्रचार पैंतरा: बिलासपुर में नेताओं का अलग अलग प्रचार पैंतरा देखने को मिल रहा है. बिलासपुर में ही एक नेता अरुण तिवारी अलग तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह खुली जीप में सवार होकर अकेले ही इलेक्शन कैंपेन में जुटे हैं. अपनी जीप पर पोस्टर बैनर लगाकर मतदाताओं तक वे अपनी बात पहुंचा रहे हैं. उसी तरह बिल्हा में निर्मल दिवाकर चुनाव प्रचार का अलग टशन दिखा रहे हैं.

Last Updated : Oct 31, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.