बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए निर्वाचन से संबंधित तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. मतदान दल शुक्रवार को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंच चुके हैं.
प्रदेश में 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक नगरीय निकाय के सभी केंद्रों पर मतदान होने हैं. इस बार मतदान बैलेट पेपर से होगा और इसके लिए इस बार मतपेटी का उपयोग किया जा रहा है.
वहीं कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. वहीं केन्द्रों पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं, जहां बिना किसी डर के नागरिक स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें.
पढ़ें- निकाय चुनावः पूरी हुई तैयारी, 115 नगरीय निकायों में मतदान कल
ETV भारत सभी मतदाताओं से अपील करता है कि प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए.