बिलासपुर: चुनावी साल शुरू होते ही अब मतदाताओं को रिझाने एक ओर भाजपा आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रही. तो वहीं कांग्रेस ने भी अब नाराज मतदाताओं को मनाने की तैयारी कर ली है. नगर निगम बिलासपुर में कांग्रेस की बिगड़ी छवि को सुधारने, अब शहर के वार्डो में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 4 सालों में वार्डो में पानी, नाली, बिजली, राशन कार्ड, नोराश्रित पेंशन, मकान निर्माण का नक्शा नहीं बनने आदि कई समस्याओं का समाधान शिविर के माध्यम से सुलझाने की कोशिश की जा रही हैं.
"पूर्व मंत्री के विकास खोजो यात्रा का है रिएक्शन": नगर निगम बिलासपुर के वार्ड़ों में लग रहे समाधान शिविर को लेकर भाजपा ने इसे मतदाताओं को रिझाने की राजनीति बताया है. भाजपा नेता राजेश मिश्रा ने बताया कि "4 सालों तक कांग्रेस ने नगर निगम बिलासपुर में कोई काम नहीं कराई और अब चुनावी वर्ष में लाभ लेने वार्ड़ों तक पहुंच रही है. जैसे ही पूर्व विधायक ने विकास खोजो यात्रा शुरू की, उसके बाद कांग्रेस भी अलर्ट हो गई है. वार्डों में हो रही समस्याओं को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है."
"विपक्ष का काम आरोप लगाना, हम जनता की समस्या दूर कर रहे": नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने कहा कि "वार्डो में कोई पहली बार समाधान शिविर का आयोजन नहीं हो रहा. कांग्रेस की नगर निगम बिलासपुर में सरकार बनते ही हर वर्ष समाधान शिविर का आयोजन किया है. आम जनता की समस्याएं सुनकर उसका निराकरण कर रहे हैं. इससे विपक्ष को तकलीफ हो रही है. वो वोट की राजनीति करना चाहती थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है."
यह भी पढ़ें: bilaspur latest news: बिलासपुर में इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप, 188 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
"चुनावी साल में आ रही जनता की याद": वार्ड नंबर 32 निराला नगर में रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि "2023 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव के दौरान वोटों की राजनीति होती है. दोनों ही पार्टी अपने अपने समय में विकास छोड़कर अन्य कामों पर ज्यादा ध्यान दिए. अब दोनों ही पार्टी मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. अब भी वार्डों में व्याप्त समस्याएं खत्म नहीं हुई है. वहीं नगर निगम बिलासपुर वार्डों के विकास के लिए बजट नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.