बिलासपुरः जिले से बड़ी खबर आ रही है. एक सड़क हादसे में अजाक थाना प्रभारी की मौत हो गई है. सरकंडा थाना अंतर्गत अशोक नगर चौक पर चार पहिया मिक्सचर वाहन चालक ने उनकी बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. इस हादसे में थाना प्रभारी ने अपनी जान गवा दी है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना अजाक में पदस्थ थाना प्रभारी हरिराम साहू रोज की तरह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अशोक नगर की ओर से तेज गति से आ रही मिक्सर गाड़ी के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही साहू की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में है. घटना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच की जा रही है.