ETV Bharat / state

धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई, 350 क्विंटल धान जब्त - bilaspur latested news

मरवाही के सिवनी में अवैध धान भंडारण पर पुलिस ने छापा मारा है. गोदाम से पुलिस ने 940 बोरा अवैध धान जब्त किया है.

more than 350 quintals of paddy seized
350 क्विंटल धान जब्त
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 12:32 PM IST

बिलासपुर: धान के अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती जारी है. मरवाही के सिवनी में अवैध धान भंडारण पर पुलिस ने छापा मारा है. गोदाम से पुलिस ने 940 बोरा अवैध धान जब्त किया है.

बता दें कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे मरवाही के सिवनी में बड़े पैमाने पर अवैध धान इकट्ठा कर रखा गया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गांव में किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर कुछ कोचियों ने धान का भंडारण कर रखा है.

सूचना मिलने पर बिलासपुर एसपी के निर्देश पर मरवाही पुलिस ने तहसीलदार और खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने व्यापारी निलेश गुप्ता की ओर से अवैध भंडारण कर रखा गए 70 क्विंटल एवं व्यापारी राजेंद्र गुप्ता के गोदाम से 300 क्विंटल धान को जब्त किया है.

बिलासपुर: धान के अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती जारी है. मरवाही के सिवनी में अवैध धान भंडारण पर पुलिस ने छापा मारा है. गोदाम से पुलिस ने 940 बोरा अवैध धान जब्त किया है.

बता दें कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे मरवाही के सिवनी में बड़े पैमाने पर अवैध धान इकट्ठा कर रखा गया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गांव में किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर कुछ कोचियों ने धान का भंडारण कर रखा है.

सूचना मिलने पर बिलासपुर एसपी के निर्देश पर मरवाही पुलिस ने तहसीलदार और खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने व्यापारी निलेश गुप्ता की ओर से अवैध भंडारण कर रखा गए 70 क्विंटल एवं व्यापारी राजेंद्र गुप्ता के गोदाम से 300 क्विंटल धान को जब्त किया है.

Intro:cg_bls_01_paddy_avb_CGC10013


बिलासपुर मरवाही के सिवनी में अवैध धान भंडारण पर पुलिस ने मारा छापामार कार्यवाही कर
सिवनी के राजेंद्र गुप्ता और नीलेश गुप्ता के गोदाम में अवैध रूप से मंडी में खपाने को रखे 940 बोरे धान जप्त.किया है , मरवाही पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से धान के कोचियों एवं धान की कालाबाजारी करने वाले दलालों में हड़कंप मच गया है.... Body:cg_bls_01_paddy_avb_CGC10013


मध्यप्रदेश की सीमा से सटे सिवनी मरवाही में बड़े पैमाने पर अवैध धान भंडारित कर रखा गया है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी ग्राम सिवनी में किसानों से कम दाम पर धान को खरीद कर कुछ कोचिये धान का भंडारण कर रखे हैं, जिसकी सूचना पाकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मरवाही पुलिस ने तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर ग्राम सिवनी में 940 बोर में रखे व्यापारी निलेश गुप्ता पिता स्वामी दीन गुप्ता के कब्जे से 70 क्विंटल एवं राजेंद्र गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता के कब्जे से 300 क्विंटल धान जप्त किया है.. Conclusion:cg_bls_01_paddy_avb_CGC10013


बाईट - प्रदीप आर्य - थाना प्रभारी मरवाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.