बिलासपुर : कुछ दिनों पहले झाड़ियों के बीच एक महिला जली हुई हालत में मिली थी. जिसका इलाज सिम्स में चल रहा था. अज्ञात महिला की पहचान पुलिस ने कर ली है. वह अपने पति को छोड़कर दूसरे के साथ रह रही थी. पहचान होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 27 जनवरी रात करीबन आठ बजे उसलापुर इलाके के शांतिनगर ठेठा डबरी के पास झाड़ी मे एक अज्ञात महिला जली हुई हालत मे घायल मिली थी. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने डायल 112 और पुलिस को दी थी. जिस पर उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के दौरान महिला की हुई मौत : सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के अनुसार '' महिला 70% से अधिक जल गई थी. जिसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था.वहीं इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मौत हो गई थी. जिस पर पुलिस मृतिका के जले हुए कपड़े और गहने से पहचान करने का प्रयास कर रही थी. महिला की मौत को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे. हालांकि महिला ने आत्महत्या की या किसी ने जलाया है और मौत का कारण क्या था. अब तक यह स्पष्ट नही हो पाया है फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले की सही जानकारी सामने आ पायेगी.''
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती
महिला की पहचान हुई : एक फरवरी को परसदा के रहने वाले संतोष कुमार और उसके बेटे ओमप्रकाश साथ में सिविल लाइन थाने पहुंचे.इसके बाद मृतिका के जेवर और घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी फुटेज देखकर पहचान राजरानी गुप्ता 48 साल के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले महिला अपने पति को छोड़कर चली गई थी. उसके बाद तिफरा में किसी के साथ रह रही थी. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मृतिका 1 घंटे तक अकेले घूमते दिख रही है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.