बिलासपुर: तखतपुर में दिनदहाड़े एक बच्चे का अपहरण हो गया था. उसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. 15 साल का हिमालया सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था. ट्यूशन नहीं पहुंचने पर टीचर ने परिजनों को जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज कर बालक की तलाश शुरू की. शाम को किडनैपर्स ने बालक के परिजनों से 10 लाख रुपए की डिमांड की. आईजी रतनलाल डांगी और एसएसपी दीपक कुमार झा के नेतृत्व में टीम को देर रात बड़ी सफलता मिल. इस केस में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 किडनैपर को पकड़ा है और उसके कब्जे से बच्चे को बरामद किया है
तखतपुर थाना और साइबर सेल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिस नंबर से अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग की मां को फोन लगाया था. उसे ट्रेस करना शुरू कर दिया. फोन कॉल करने वाला बार-बार नंबर और लोकेशन बदल रहा था. जिसकी वजह से शुरुआत में तो पुलिस धोखा खा रही थी. लेकिन फिर पुलिस ने सभी लोकेशन में पुलिस की टीम को भेजकर मौके का मुआयना करवाया. इस दौरान अपहरण में शामिल दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.
6 आरोपी गिरफ्तार, 1 नाबालिग भी पकड़ा गया
पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, उनके साथी कोटा के पास एक खेत में बच्चे को रखे हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. तब पुलिस ने देखा कि खेत में नाबालिग को बिठाया गया है. लेकिन पुलिस सीधे पहुंचती तो किडनैपर्स, पुलिस आते देख लेते. इससे नाबालिग की जान को भी खतरा था. तब पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और नाबालिग को उनके हाथों से सकुशल बरामद कर लिया. एसपी दीपक झा ने बताया कि शुरुआत में तो उन्हें यह डर था कि अपहरणकर्ता पुलिस को आता देख बच्चे को कहीं नुकसान ना पहुंचा दें. लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी इस तरह से की, कि अपहरणकर्ताओं को पुलिस आती नजर नहीं आई और जब करीब पहुंचे तो अपहरणकर्ता भागने लगे जिन्हें दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया.
लालच देकर बच्चे को किडनैपर्स ने किया था अगवा
इस मामले में किडनैपर्स पहले तो बच्चे को यह बोल कर अपने साथ लेकर गए कि, चलो पेपर हो गया है और अब घूमते हैं. तुमको मोबाइल और कुछ सामान दिलाएंगे. अपहरणकर्ताओं के लालच में आकर नाबालिग उनके साथ चला गया. लेकिन उसे अनजान जगह पर ले जाकर कहा गया कि, अब तेरे बदले तेरे परिवार वालों से 10 लाख रुपए लेंगे और फिर तेरे को भी सामान दिलाएंगे और हम भी सामान लेंगे. अपहरणकर्ताओं की बात सुनकर बच्चा डर गया. इस मामले में सबसे अच्छी बात यह रही कि बच्चा सकुशल है और अपहरणकर्ताओं ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया