बिलासपुरः शहर में पुलिस विभाग ने आज 8 मार्च को अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासागुडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल की ओर से जिले में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी और महिला पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
आयोजन को खास बनाने के लिए अपोलो हॉस्पिटल,सिम्स हॉस्पिटल और बिलासपुर पुलिस के द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं से सम्बन्धित बीमारियों को लेकर अपोलो हॉस्पिटल से डॉक्टर कविता बब्बर और सिम्स हॉस्पिटल से डॉक्टर संगीता जोगी ने लघुफिल्म के प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी.
महिलाओं को बताए समाज का अभिन्न अंग
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि 'आप हमारे समाज परिवार और संगठन के सबसे बेस्ट मैनेजर तो हैं ही, साथ ही कठिन परिस्थितियों में नौकरी और परिवार के बीच सामंजस्य बिठाकर जिस प्रकार से उदाहरण पेश करती हैं, वो हम सबके लिए अनुकरणीय है'. इसके बाद महिला अधिकारियों और कर्मचारियों से केक कटवाया गया.