बिलासपुर: सोमवार को सकरी थाना पुलिस के मोबाइल चोरी रोक ने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है. सकरी थाना क्षेत्र की पुलिस को मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी के पास से चोरी के 37 नग मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त किये गए हैं. मोबाइल लूटने के बाद युवक ने चोरी के मोबाइल को चालू कर दिया. जिससे सर्विलांस में आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.
"21 जून की रात सकरी थाना के मंगला क्षेत्र के महर्षि चौक हरी विहार कॉलोनी के रहने वाले शिवेंद्र कोरी के मोबाइल दुकान से 37 नग एंड्राइड मोबाइल फोन चोरी हो गए थे. जिनकी कीमत करीब 3 लाख 88 हजार 999 रूपये बताई गई. साथ ही गल्ले में रखे 1 लाख 30 हजार रुपए भी चोरी कर चोर फरार हो गया था." - संदीप कुमार पटेल, सीएसपी, सिविल लाइन थाना
मोबाइल पर आया मैसेज, तो मिला सुराग: पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिला था. जिसके आधार पर तलाश की जा रही थी. इसी बीच दुकान संचालक के मोबाइल में चोरी के मोबाइल के चालू होने का मैसेज आया. उन्होंने इसकी जानकारी सकरी पुलिस को दी. तब साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्ष इकट्ठा कर पुलिस ने मध्य प्रदेश अनूपपुर अमलाई, छोटी धनपुरी के रहने वाले रूपेंद्र लोनिया को पकड़ा लिया. आरोपी से चोरी के संबध मे कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो उसने चोरी करने की बात कबूल ली.
पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल चोर: पुलिस की टीम ने चोर के पास से घर के पेटी में छिपा कर रखे 37 नग एंड्राइड मोबाइल और 10 हजार रुपए नगद बरामद किया है. साथ ही चोरी के रकम से मोटरसाइकिल खरीदन् कीबात भी सामने आई है. मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.