बिलासपुर: शहर के एक होटल में नागपुर की कंपनी ने क्रिप्टोकरेंसी ई-ट्रेडिंग पर लोगों के साथ बैठक कर रही थी और इस संदर्भ में जानकारी दे रही थी. जिसपर बिलासपुर पुलिस की टीम ने इस संबंध में नागपुर से आई ई-ट्रेडिंग कंपनी को बिना अनुमति आयोजन के संबंध में नोटिस जारी किया.
क्रिप्टोकरेंसी के फायदे और नुकसान
इस दौरान इस तरह हो रहे सेमिनार की सूचना पर बिलासपुर पुलिस की एक टीम नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली निमेश बरैया के नेतृत्व में निजी होटल पहुंची, जहां पर बिलासपुर वासियों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कराने के संबंध में बताया जा रहा था. सेमिनार के कुछ समय पहले ही बिलासपुर पुलिस ने लोगों को क्रिप्टोकरेंसी पर ट्रेडिंग करने के संबंध में उसके फायदा और नुकसान बताए. उसके निवेश पर होने वाली सारे जोखिमों के संबंध में लोगों को बताया गया. बिलासपुर पुलिस की टीम ने इस संबंध में नागपुर से आई ई-ट्रेडिंग कंपनी को बिना अनुमति आयोजन के संबंध में नोटिस जारी किया.
पढ़ें- कर्मचारी महासंघ का हल्ला बोल, सीएम और राज्यपाल ने नाम सौंपेंगे ज्ञापन
सोच समझ कर क्रिप्टोकरेंसी में करें निवेश
पुलिस ने बाद में आने वाले लोगों को भी क्रिप्टोकरेंसी पर ट्रेडिंग करने के संबंध में उसके फायदे और नुकसान बताए. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की ई-ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतें और उसके जोखिम और उसके दोषों को समझें.