बिलासपुर: न्यायधानी का कोटा घोंघा जलाश्य काफी प्रसिद्ध है. यहां लोग दूर-दूर से पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन इन दिनों यहां जुआरियों का डेरा लग रहा है. साथ लोग शराब पीकर पर्यटक से मारपीट करते नजर आते हैं. इस कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ जुआरी जलाशय में जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने धावा बोला और 52 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें : बिलासपुर: चाकू की नोक पर लोगों को धमका रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली कि जलाश्य में देर रात तक जुआरी जुआ खेलते रहे. साथ ही अगले दिन भी घोंघा जलाश्य के किनारे सागौन प्लांट के घने जंगलों में बड़ी संख्या में जुआरियों की भीड़ लगी रही. जो डैम के नीचे जंगल में काट पत्ती खेल रहे हैं. मौका पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 52 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना स्थल से 2 लाख 44 हजार 930 रुपए नकदी जब्त किया. IPS थाना प्रभारी गौरव राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.