बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में हुई लूट की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को दस दिनों के बाद पकड़ने में सफालता हासिल की है. बिलासपुर पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए 8 टीमों का गठन किया था. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक-एक कड़ी को जोड़कर पड़ताल की जा रही थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवर और अन्य सामान भी बरामद कर लिए हैं.
पढ़ें: ओडिशा में ज्वैलरी दुकान से करोड़ों की चोरी, कवर्धा से 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे दो युवकों ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में कपड़ा व्यवसायी के घर पर धावा बोला था. युवकों ने व्यवसायी की पत्नी को बंधक बना लिया था. पत्नी के सिर पर भी वार कर दिया था. आरोपियों ने घर पर रखे सोने चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए थे. इलाके में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया था.
![police arrested 2 accused in robbery case in Green Park Colony in Bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-02-khulasha-avb-cgc10065_27122020181726_2712f_1609073246_198.jpg)
पढ़ें: जैन मंदिर में चोरी: पुलिस और समाज के लोगों ने की इनाम की घोषणा
कड़ी दर कड़ी जांच की गई
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया फॉरेंसिक, तकनीकी सहित अन्य पहलुओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया. 10 हजार से अधिक नंबर और 50 से अधिक मोबाइल नंबर का सीडीआर भी निकाला गया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई. पीड़ित परिवारों के संपर्क में आने वाले लोगों की कड़ी दर कड़ी जांच की गई.
![police arrested 2 accused in robbery case in Green Park Colony in Bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-02-khulasha-avb-cgc10065_27122020181726_2712f_1609073246_365.jpg)
नौकर ही निकला लूट की वारदात का मास्टर
पुलिस ने बताया कि संदेहियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में आडवाणी परिवार की दुकान में काम कर चुके युवक के बारे में जानकारी मिली. एक विशेष टीम ने टिकरापारा निवासी संदेही युवक रवि भोसले को हिरासत में लिया गया. रवि भोसले से कड़ाई से पूछताछ की गई. रवि ने अपने दोस्त के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.
![police arrested 2 accused in robbery case in Green Park Colony in Bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-02-khulasha-avb-cgc10065_27122020181726_2712f_1609073246_496.jpg)
रेकी के बाद वारदात को दिया अंजाम
आरोपियों ने पहले तो मकान की पूरी तरह से रेकी की. अलग-अलग रास्ते से घटनास्थल पहुंचे. 7 बजे मनोहर आडवाणी अपनी स्कूटी से घर से निकल गए. यह दोनों दीवार को फांद कर कमरे में दाखिल हुए. आरोपियों ने पत्नी पार्वती आडवाणी को बंधक बना लिया. सोने चांदी के जेवर और 14 हजार नकद लेकर व्यापार विहार रोड से भाग गए. आरोपियों ने पैसे का बंटवारा भी कर लिया. कुछ खाने पीने में खर्च हो गए. जेवरों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
18 तोला सोना और 57 तोला चांदी जब्त
पुलिस ने लूट ने आरोपियों के पास से 18 तोला सोना और 57 तोला चांदी के जेवर समेत अन्य सामान जब्त किया है. बरामद किए गए सामान की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने की इनाम की घोषणा
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को नकद इनाम की घोषणा की गई है. टीम की सफलता पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने 50 हजार, रेंज आईजी दीपांशु काबरा ने 20 हजार और पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने 10 हजार इनाम की घोषणा की है. पुलिस कप्तान ने मीडिया को मामले की जानकारी दी है.
बिलासपुर पुलिस की अहम भूमिका
पुलिस कप्तान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव, निरीक्षक शनिप रात्रे, कलीम खान परिवेश तिवारी, उप निरीक्षक, सागर पाठक, मनोज पटेल, मोहन भारद्वाज, साइबर सेल बिलासपुर से उप निरीक्षक मनोज नायक समेत कई पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही.