बिलासपुर: कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन का पालन आज भी कई लोग नहीं कर रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: यहां 'कोरोना' कर रहा खुद से बचाव के लिए जागरूक
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है. वहीं बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है.
बता दें, अबतक कोतवाली थाना क्षेत्र में 112, सकरी में 10, चकरभाटा में 2, कोनी में 4, तारबाहर में 23, बिल्हा में 5, सरकंडा में 32, तोरवा मे 10 लोगों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही मोटर वेहिकल एक्ट के तहत 113 लोगों पर चलानी कार्रवाई की गई है.