बिलासपुरः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, जिला प्रशासन ने रोकथाम के लिए जिले भर में सप्ताह में रविवार और बुधवार को टोटल लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है.आदेश के बाद आज पहला रविवार है. इस दौरान मेडिकल और अस्पताल खुला रहेगा. टोटल लॉकडाउन के दौरान कोटा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन प्रशासन सक्रिय है और बेवजह घर से निकलने वाले के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहा है.
रविवार को नगर में टोटल लॉकडाउन का असर देखा गया.यहां बाजार और सभी दुकानें बंद हैं. लोग अपने घरों से मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, लैब को छोड़कर दूसरी जगह जाने के लिए नहीं निकल रहे हैं.वहीं इलाज के लिए अस्पताल जाने वालों और दवाई के लिए मेडिकल स्टोर जाने वालों को पर्ची देखने के बाद जाने दिया जा रहा है. आज सुबह से ही चौक में पुलिस ने बेरिकेड लगाकर टोटल लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है और पूरे नगर में पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है.