बिलासपुर: कोरोना ने न सिर्फ शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान किया बल्कि सामाजिक लिहाज भी कमजोर होने लगे हैं. स्थिति ये है कि अपने ही मदद के लिए आगे आने से झिझकने लगे हैं. लेकिन कुछ लोग, संगठन और संस्थाएं इस नाउम्मीदी के दौर में आशा की किरण की तरह हैं. बिलासपुर की पिंक लाइन ऑटो इन्हीं में से एक है. रोटरी क्लब ने इन ऑटो को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है. ऑटो में ऑक्सीजन लगाया गया है. कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की हो रही है. ये सेवा गरीबों के लिए मुफ्त है.
Nurse Day: कोरबा की तीन नर्सों की कहानी, जिन्होंने परिवार से पहले कोरोना मरीजों को दी तरजीह
एक कॉल पर मिलती है मदद
पिंक ऑटो एम्बुलेंस की चालक दीपमाला भोई ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. मेरे ऑटो में ऑक्सीजन लगा हुआ है. कोई गरीब या जरूरत को जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो हम वहां ऑटो लेकर पहुंच जाते हैं. जरूरतमंदों की निशुल्क सेवा दे रहे हैं. दीपमाला बताती हैं कि इससे लोगों का फायदा हो रहा है.
'गरीबों को नि:शुल्क सेवा'
वहीं दुर्गा साहू ने कहा कि कोरोना काल में गाड़ियां बंद होने से गरीब लोगों को कोई साधन नहीं मिलता है. रोटरी क्लब परिवार ऐसे जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क परिवहन की सुविधा दे रहा है. हम जरूरतमंदों से किराया नहीं लेते हैं. कोरोना काल में कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है. ऐसी स्थिति में हम सब एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. जिससे हम सभी महामारी का सामना कर सकते हैं. दुर्गा कहती हैं कि जब तक ऐसा रहेगा, वे मदद करती रहेंगी.
अब लंबी लाइन में नहीं रहना होगा खड़ा, आज लॉन्च होने जा रहा 'सीजी टीका एप्लीकेशन'
मदद के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
पिंक ऑटो एंबुलेंस में सभी महिला ड्राइवर PPE किट पहनकर सेवाएं दे रही हैं. इसके अलावा उसमें ऑक्सीजन, सैनिटाइजेशन, ग्लव्ज, PPE किट, मास्क शील्ड और दवाइयों की भी सुविधा दी गई है. वहीं ड्राइवर और मरीज के बीच पार्टिशन के लिए पर्दे भी लगाए गए हैं. यह सेवा सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इसके लिए कोई भी 73892-87757, 62666-19432, 62667-82775, 62682-14342, 78058-29747 और 79700-79025 नंबर पर संपर्क कर सकता है.