बिलासपुर: पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव में हर व्यक्ति को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा पेंड्रा मुस्लिम समाज के लोग भी रविवार सुबह तिरंगा यात्रा निकाला गया. हर कोई देश भक्ति में डूबा नजर आया.
यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हमर तिरंगा कार्यक्रम में शहीद शिवनारायण बघेल को किया गया याद
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ: आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को हर वर्ग पूरे जोश के साथ मना रही है. चाहे फिर वो हर घर तिरंगा फहराने से लेकर तिरंगा यात्रा निकालने के मामले में सभी वर्ग आगे आया है. ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग भी आज पेण्ड्रा के नया बस स्टैंड स्थित ईदगाह से तिरंगा यात्रा की शुरुवात की, जिसमे मुस्लिम समाज के लोग बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया.
मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह से नया बस स्टैंड होते हुए दुर्गा चौक पुराना बेरियर होते हुए वापस दुर्गा चौक पहुंचे. जहां पर नगर भ्रमण करते हुए वापस ईदगाह चौक में तिरंगा यात्रा का समापन किया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी देश भक्ति में डूबे रहे और देश भक्ति गाने के साथ जमकर नारे बाजी भी की.