बिलासपुर : तखतपुर में नवतपा के चलते भीषण गर्मी ने लोगों का हाल, बेहाल कर रखा था, लेकिन मंगलवार दोपहर आसमान में छाए काले घने बादलों और ठंडी हवा ने लोगों को तपती धूप से राहत दी है.
भीषण गर्मी से लोग परेशान थे, ऐसे में बादलों और हवा ने लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत दी. वहीं किसानों के चेहरे पर मानसून की आहट की खुशी दिखाई दे रही है.
बिजली कटौती की मार
जहां घने काले बादलों के चलते मौसम में हल्की नमी आई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है. गरज-चमक के कारण बिजली विभाग द्वारा बार-बार बिजली की कटौती की जा रही है, ऐसे में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.