बिलासपुर : जनवरी महीने में जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है. इसी को देखते हुए नगर निगम के वार्ड नंबर 11 स्थित बड़े तालाब की लोगों ने सफाई की है.
सरकार की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सरकार स्वच्छता से जुड़े कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करती है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व अपने नगर को गंदगी से पाट रहे हैं. वहीं गांव और नगर में तालाब लोगों के लिए निस्तारी का एक उचित स्थान होता है, लेकिन यहां तालाब में पानी नहीं होने के कारण सूखे की स्थिति पैदा हो गई है और लोग उसमें कचरा फेंक रहे हैं, लेकिन यहां कुछ जागरूक लोग भी हैं जो कि अपने नगर को गंदगी से मुक्त करना चाहते हैं.
तालाब को गंदा होते देख क्षेत्र के लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ तालाब की सफाई की. साथ ही कचरे को वहां से हटाकर समुचित स्थान पर डिस्पोज किया और अन्य लोगों से तालाब को साफ रखने की अपील भी की.