बिलासपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले बिलासपुर में पूर्व कांग्रेसी नेता अरुण तिवारी ने एक ऑडियो वायरल किया.जिसमें अरुण तिवारी ने विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में लेन देन का आरोप लगाया.इन आरोपों की प्रमाणिकता के लिए अरुण तिवारी ने एक ऑडियो टेप जारी किया था.जिसमें अरुण तिवारी के मुताबिक बिलासपुर के मेयर रामशरण यादव की आवाज है.इस कथित ऑडियो टेप में अरुण तिवारी और सामने वाले शख्स के बीच जो बात हो रही है वो काफी गंभीर है.दरअसल अरुण तिवारी से जो शख्स बात कर रहा है उसके मुताबिक बेलतरा विधानसभा सीट के लिए पैसे लेकर टिकट दिया गया है.इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मेयर रामशरण यादव से स्पष्टीकरण मांगा है.
पीसीसी अध्यक्ष ने जारी किया कारण बताओ नोटिस : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बिलासपुर महापौर रामशरण यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि पीसीसी के संज्ञान में वायरल ऑडियो आया है. इस मामले में उनकी आवाज सुनाई दे रही है. पीएससी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है. इस बातचीत के ऑडियो को पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता मानी जा रही है. पीसीसी अध्यक्ष ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पीसीसी अध्यक्ष ने पूरे मामले में 24 घंटे के अंदर जवाब पेश करने की बात कही है. मामले की जानकारी पीसीसी के अन्य पदाधिकारियों सहित सीएम और एआईसीसी के प्रदेश प्रभारियों को दी गई है.
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पर गंभीर आरोप : आपको बता दें कि बुधवार को ऑडियो जारी पर पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने अपने और महापौर रामशरण यादव के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत को सामने रखा. ऑडियो के हवाले कहा गया कि कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण में करोड़ों का खेल हो रहा है. अरुण तिवारी ने बेलतरा सीट के लिए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया. अरुण तिवारी के मुताबिक ऑडियो में महापौर रामशरण यादव बेलतरा की टिकट वितरण को लेकर 4 करोड़ रुपए के लेनदेन का आरोप लगा रहे है.