बिलासपुर : केंद्र की नीतियों के खिलाफ मंगलवार को बिलासपुर में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
मोहन मरकाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये स्पष्ट कर दिया कि, 'यदि केंद्र सरकार धान खरीदी में अपना सकारात्मक रवैया नहीं अपनाती है, तो प्रदेश सरकार के पास आर्थिक नाकेबंदी जैसे विकल्प खुले हुए हैं'.
मरकाम ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'केंद्र को हमारा कोयला, लोहा और कई खनिज संसाधन लेने से गुरेज नहीं है, लेकिन अन्नदाताओं का धान लेने से परहेज है'.
पढ़ें- लखमा का विवादित बयान, हेमा मालिनी के गालों से की सड़क की तुलना
पीसीसी चीफ ने कहा कि, 'आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर टिकट वितरण में पूरी सावधानी बरती जाएगी और सर्वाधिक नाम का प्रस्ताव जिन्हें मिलेगा उन्हें मौका दिया जाएगा'. वहीं मरकाम ने प्रदेश सरकार के गौठान प्रोजेक्ट में और बेहतरी लाने की बात कही.