ETV Bharat / state

बिलासपुर : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन, दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 7:41 PM IST

आने वाले दिनों में अभिभावकों ने मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

अभिभावकों का आंदोलन

बिलासपुर : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आने वाले दिनों में अभिभावकों ने मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

अभिभावकों का आंदोलन

शहर के 11 स्कूलों के बच्चों के पालक सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने नारेबाजी के साथ लोगों को मतदान न करने की अपील की. दरअसल, निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि, एनुअल चार्ज, और दूसरी मांगों को लेकर 26 मार्च से शुरू हुए विरोध के बाद पालकों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, और जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी मांगें रखी थी. करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी पालकों की समस्या का निपटारा नहीं हो सका है.

अभिभावकों ने दी चेतावनी
पालकों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिसके विरोध में उन्होंने शहर के देवकीनंदन चौक पर जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वे बिलासपुर में होने जा रहे तीसरे चरण के चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

बिलासपुर : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आने वाले दिनों में अभिभावकों ने मांगें पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

अभिभावकों का आंदोलन

शहर के 11 स्कूलों के बच्चों के पालक सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने नारेबाजी के साथ लोगों को मतदान न करने की अपील की. दरअसल, निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि, एनुअल चार्ज, और दूसरी मांगों को लेकर 26 मार्च से शुरू हुए विरोध के बाद पालकों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, और जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी मांगें रखी थी. करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी पालकों की समस्या का निपटारा नहीं हो सका है.

अभिभावकों ने दी चेतावनी
पालकों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिसके विरोध में उन्होंने शहर के देवकीनंदन चौक पर जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वे बिलासपुर में होने जा रहे तीसरे चरण के चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

Intro:निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ छात्रों के अभिभावकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है । अभिभावक अब इस आंदोलन को लेकर सड़क पर उतर आये हैं और साफ तौर पर यह संकेत दिया है कि आनेवाले दिनों में यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वो आम चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।Body:शहर के 11 स्कूलों के पालक सड़क पर उतरे आये हैं और भीषण गर्मी में स्थानीय नेहरू चौक पर धरना दिया है । इस दौरान नारेबाजी के साथ साथ पालकों ने राहगीरों को पर्चे बाटें जिसमें मतदान नही करने की अपील की गई है। दरअसल निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि, एनुअल चार्ज, और दूसरी मांगों को लेकर 26 मार्च से शुरू हुए विरोध के बाद पालको ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, और जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी मांगे रखी। 20 दिन बीत जाने के बाद भी पालकों की समस्या का निपटारा नही हो सका। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मामले में कोई कदम नही उठा रहे हैं, जिसे देखते हुए भरी दोपहरी में अभिभावक देवकीनंदन चौक पहुंचे और धरना देकर शिक्षा विभाग व और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मनमानी फीस वृद्धि को लेकर पालकों के साथ फ़िलहाल सैकड़ों बाहरी लोग भी जुड़ गए हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं । आंदोलनरत लोगों का कहना है कि यदि उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वो बिलासपुर में होनेवाले तीसरे चरण के 23 अप्रैल को होनेवाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.