ETV Bharat / state

बिलासपुरः बिल्हा ओपन धान संग्रहण केंद्र में धान की आवक हुई शुरू - Chhattisgarh State Open Marketing Institute

बिलासपुर के बिल्हा धान संग्रहण केंद्र में धान संग्रहित करने का काम शुरू किया गया है.जहां  पहले दिन मुंगेली जिले से आए 11 ट्रकों को ओपन केंद्र में रखा गया है.

Paddy starts arriving at Storage Center
धान संग्रहण केंद्र में धान की आवक शुरू
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 4:06 PM IST

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ राज्य ओपन विपणन संस्थान ने खरीदे गए धान को सहेजने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर कई ओपन संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रमुख केंद्र बिल्हा का धान ओपन संग्रहण केंद्र भी है.धर्म कांटे के सत्यापन के बाद समितियों से लिया गया धान संग्रहित करने का काम शुरू किया गया है.

धान संग्रहण केंद्र में धान की आवक शुरू

संग्रहण केंद्र में पहले दिन मुंगेली जिले से आए 11 ट्रकों को ओपन केंद्र में रखा गया. धान की मोटा, पतला और सभी किस्मों के लिए अलग-अलग स्टॉक बनाए गए हैं. साथ ही स्टॉकिंग के लिए 300 से भी ज्यादा मजदूरों को तैनात किए गए है. फिलहाल मुंगेली जिले के धान से शुरू हुए ओपन संग्रहण केंद्र बिल्हा के सभी संबंधित सोसायटीओं का धान भी रखा जाएगा.

संग्रहण केंद्र में धान की आवक तेजी से शुरू

फड़ के अधिकारी रितेश विगलकर ने बताया कि 'संग्रहण केंद्र के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है'. गौरतलब है कि 'खरीदी केंद्रों में खरीदे गए धान को मिलर सीधे उठाव के जरिए ट्रांसपोर्टिंग भी कर रहे हैं और बाकी बचे धान को ओपन संग्रहण में रखने का प्रावधान है. इसके लिए प्लास्टिक के कैप और भूसे की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है'. अधिकारी के मुताबिक जिला स्तर से डीओ जारी होने के बाद धान का उठाव संभव हो सकेगा. फिलहाल धान की आवक की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है.

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ राज्य ओपन विपणन संस्थान ने खरीदे गए धान को सहेजने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर कई ओपन संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रमुख केंद्र बिल्हा का धान ओपन संग्रहण केंद्र भी है.धर्म कांटे के सत्यापन के बाद समितियों से लिया गया धान संग्रहित करने का काम शुरू किया गया है.

धान संग्रहण केंद्र में धान की आवक शुरू

संग्रहण केंद्र में पहले दिन मुंगेली जिले से आए 11 ट्रकों को ओपन केंद्र में रखा गया. धान की मोटा, पतला और सभी किस्मों के लिए अलग-अलग स्टॉक बनाए गए हैं. साथ ही स्टॉकिंग के लिए 300 से भी ज्यादा मजदूरों को तैनात किए गए है. फिलहाल मुंगेली जिले के धान से शुरू हुए ओपन संग्रहण केंद्र बिल्हा के सभी संबंधित सोसायटीओं का धान भी रखा जाएगा.

संग्रहण केंद्र में धान की आवक तेजी से शुरू

फड़ के अधिकारी रितेश विगलकर ने बताया कि 'संग्रहण केंद्र के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है'. गौरतलब है कि 'खरीदी केंद्रों में खरीदे गए धान को मिलर सीधे उठाव के जरिए ट्रांसपोर्टिंग भी कर रहे हैं और बाकी बचे धान को ओपन संग्रहण में रखने का प्रावधान है. इसके लिए प्लास्टिक के कैप और भूसे की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है'. अधिकारी के मुताबिक जिला स्तर से डीओ जारी होने के बाद धान का उठाव संभव हो सकेगा. फिलहाल धान की आवक की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है.

Intro:Body:cg_bls_bilha_01_open dhan bilha_avb-10066

स्लग।ओपन धान बिल्हा
एंकर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन विपणन संस्थान ने सरकार के द्वारा खरीदे गए धान को सहेजने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए जिले स्तर पर कई ओपन संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें प्रमुख केंद्र बिल्हा का धान ओपन संग्रहण केंद्र भी है। जिसमें धर्म कांटे के सत्यापन के बाद समितियों से लिया गया धान संग्रहित करने का कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन जिला मुंगेली से आए 11 ट्रकों के धान को ओपन केंद्र में रखा गया। धान की किस्मों में मोटा, पतला, महामाया, आई आर 36, एचएमटी सभी के लिए अलग-अलग स्टेक बनाए गए हैं। नियमानुसार धान की स्टेकिंग करने लगभग 300 मजदूरों की ड्यूटी लगाई गई है। फिलहाल मुंगेली जिले के धान से शुरू हुए ओपन संग्रहण केंद्र बिल्हा से संबंधित सोसायटीओं का धान भी रखा जाएगा। फड़ के अधिकारी रितेश विगलकर ने बताया कि संग्रहण केंद्र के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। और बिल्हा क्षेत्र से आने वाले धान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि खरीदी केंद्रों में खरीदे गए धान को मिलर सीधे उठाव के जरिए ट्रांसपोर्टिंग भी कर रहे हैं और शेष बचे धान को ओपन संग्रहण में रखने का प्रावधान है। इसके लिए प्लास्टिक के कैप और भूसे की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। अधिकारी के मुताबिक जिला स्तर से डी ओ उठने के बाद रखे गए धान का उठाव संभव हो सकेगा। फिलहाल धान की आवक की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है।

बाईट। रितेश विगेलकर( प्रभारी- धान ओपन संग्रहण केंद्र बिल्हा)Conclusion:
Last Updated : Jan 25, 2020, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.