गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : आज से पूरे प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है. सुबह से ही किसान सहकारी समितियों में धान लेकर पहुंच रहे हैं. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2020-21 के लिए नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. जिले में लगभग 15 हजार किसानों का धान खरीदा जाएगा.
जिले के 11 सहकारी समितियों के 17 धान खरीदी केंद्रों में इस बार धान खरीदी होगी. जिसमें लगभग 15 हजार किसानों से 6 लाख क्विंटल धान खरीदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसे देखते हुए इस बार 4 नए केंद्र भी बनाए गए हैं. सभी खरीदी केंद्रों में मॉइश्चर मीटर, उड़ावनी पंखा और तराजू भी दिया गया है.
पढ़ें- LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कई जगह बदइंतजामी की खबरें, यहां देखें पल-पल का अपडेट
किसानों को करना पड़ा घंटों इंतजार
धान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की ओर से कृषि अधिकारी, खाद्य अधिकारी, ग्राम सेवक और स्थानीय लोगों की टीम बनाई गई है. ये टीम लगातार निगरानी के साथ व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे. नवीन जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में किसानों को धान खरीदी केंद्र के उद्घाटन के लिए नेताओं का घंटों इंतजार करना पड़ा. सहकारी समिति में 12 बजे तक धान खरीदी शुरू नहीं हो सकी. केंद्र में ना तो जिम्मेदार कर्मचारी नजर आए और ना ही वहां नेता पहुंच सके थे, जिनसे धान खरीदी शुरू करने के लिए नारियल फोड़ा जाना तय किया गया था.