बिलासपुर: नवगठित जिले पेंड्रा गौरेला मरवाही के नवनियुक्त OSD शिखा राजपूत तिवारी ने मंगलवार को मुख्यालय के लिए पेंड्रा गौरेला के अलग-अलग भवनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गुरुकुल परिसर में घूम रहे छात्रों से मैडम ने 15 का पहाड़ा पूछा, नहीं बताने पर प्रिंसिपल को डांट लगाई .
10 फरवरी से अस्तित्व में आने वाले नवगठित जिले पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए शासन की ओर से नियुक्त पुलिस और प्रशासन के ओएसडी ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया. जिसके बाद मंगलवार को आईएएस शिखा राजपूत तिवारी और आईपीएस सूरज सिंह परिहार ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 6 अलग-अलग भवनों का निरीक्षण किया. ताकि जिला मुख्यालय के लिए उपयुक्त भवन का चुनाव किया जा सके.
जल्द होगा मुख्यालय का चयन
उन्होंने बताया कि 'शासन की मंशा है कि ऐसे भवन का चुनाव किया जाए, जो जन सुविधा की दृष्टि से सर्वोपरि हो और प्रशासनिक कसावट भी बनी रहे, शीघ्र ही नए भवन का चयन कर लिया जाएगा'. वहीं जब अमला गुरुकुल पहुंचा तो वहां खेल रहे बच्चों को देखकर मैडम ने एक बच्चे से 15 का पहाड़ा पूछ लिया. गलत पहाड़ा बताने के बाद मैडम ने गुरुकुल के प्रिंसिपल की खिंचाई भी की 'उन्होंने पूछा कितने शिक्षक हैं जो बिलासपुर से आना-जाना करते हैं अब व्यवस्था सुधार लें'.