बिलासपुर : शहर में एयरपोर्ट के साथ हवाई सेवा शुरू करने को लेकर जन संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन को रविवार को पूरे 51 दिन हो चुके हैं. 51 दिनों से चले आ रहे आंदोलन में रविवार को सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
दरअसल, शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आंदोलन में शामिल होकर उसे समर्थन दिया. हवाई सेवा शुरू करने के लिए चलाए जा रहे शहर के लोगों के इस आन्दोलन को 51 दिन पूरे होने के बावजूद चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. लोग पिछले कई सालों से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं.
आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हवाई सेवा का अब तक शुरू न होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. शहर में ये सेवा जल्द ही शुरू होनी चाहिए. साथ ही एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि ये सिस्टम की लापरवाही है. शहर में हवाई सेवा की सख्त जरूरत है इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए.
पढ़ें: चकरभाटा से हवाई सुविधा पर लगी याचिका पुनर्जीवित, जनवरी में होगी सुनवाई
कोर्ट में भी चल रही लड़ाई
चकरभाटा से हवाई सुविधा शुरू करने को लेकर कमल दुबे ने जनहित याचिका दायर की थी. जिस पर लंबी सुनवाई के बाद याचिका को निराकृत कर दिया गया था. जिसके बाद भी हवाई सुविधा नही मिलने से इस याचिका को पुनर्विचार और संशोधन के बाद कोर्ट ने पुनर्जीवित कर दिया है. जनवरी में याचिका पर सुनवाई शुरू होगी