बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में अव्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. सरकार पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में ठीक से खाना-पानी नहीं देने का आरोप है.
विपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार बाहर से आये प्रवासियों के रहने खान-पीने का इंतजाम ठीक से नहीं कर पाई है. विपक्ष ने कहा है कि, सरकार प्रवासियों के लिए व्यवस्था करने में नाकाम साबित हुई है. यहीं कारण है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में प्रवासी मजदूर के लगातार आत्महत्या करने की खबरें मिल रही है. प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बीते 2019-20 में 14वें वित्त आयोग के लिए जो पैसा पहले जारी किए गए हैं उसी के भरोसे पंचायत चल रही है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में अच्छी व्यवस्था को लेकर जारी विज्ञापन भी झूठे हैं. तमाम सेंटर पैसे के अभाव में सिर्फ सरपंचों के भरोसे चल रहा है.
पढ़ें:COVID-19 UPDATE : छत्तीसगढ़ में 427 एक्टिव केसेज
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो चुका है. प्रदेश के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार देर रात तक कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 549 है, जिसमें से 121 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केसेज की संख्या 427 है.
वहीं वैश्विक स्तर पर बात करें तो यह आंकड़ा 6 लाख 26 हजार से अधिक हो चुका है. भारत के संदर्भ में अब चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि भारत कोरोना प्रभावित देशों की स्थिति में 7वें स्थान पर आ चुका है और देश में कम्युनिटी स्प्रेड के साथ जून-जुलाई का आंकड़ा पीक पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.