बिलासपुर: बिलासपुर ठगी का अलग अलग तरीके अपनाकर ठग लोगों से लाखों रुपये उड़ा ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुआ. जहां ठग ने युवक से एप डाउनलोड करा कर 1 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की युवती से जयपुर में गैंगरेप
बिलासपुर में युवक से ऑनलाइन ठगी: बिलासपुर के देवनंदन नगर निवासी मणि शंकर साहू एक निजी कंपनी में काम करते हैं. घर वालों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग साइट से अहमदाबाद की होटल में रूम बुक कर आया. 1 अक्टूबर की रात में परिवार सहित अहमदाबाद स्थित होटल पहुंचा. तब पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि होटल के सभी रुम बुक है. इस पर वह घर वालों के साथ दूसरी होटल में रात रुक गए. रात में ही उन्होंने बुकिंग रद्द करने के लिए इंटरनेट में दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाने वालों ने उससे पूरी जानकारी लेकर उसे क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने कहा.
एप डाउनलोड होने के बाद कर उनसे डिटेल्स पूछ लिया और उनके बैंक खाते एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक खाते से अलग अलग किस्तों में 1 लाख 5,000 रुपये ट्रांसफर कर लिया. पीड़ित तीर्थयात्री से लौटने के बाद पूरी घटना की रिपोर्ट सरकंडा थाने में शिकायत की गई है.