ETV Bharat / state

NMDC का रिटायर्ड कर्मचारी ऑनलाइन ठगी के शिकार, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार - बिलासपुर पुलिस

ऑनलाइन ठगी के मामले में बिलासपुर पुलिस ने आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार किया है.

online fraud case in bilaspur
ऑनलाइन ठगी का मामला
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 3:12 PM IST

बिलासपुर : इंटरनेट और नेटबैंकिंग के दौर में बदमाश, ठगी और धोखाधड़ी के नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. बिलासपुर के अलका एवेन्यू में रहने वाले प्रयाग दत्त दीक्षित ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए. हांलाकि पुलिस ठगी करने वाले दो भाइयों को धर दबोचा है.

NMDC का रिटायर्ड कर्मचारी ऑनलाइन ठगी के शिकार

पुलिस ने आरोपियों को झारखंड से पकड़ा. जहां पुलिस चुनाव प्रचारक बनकर पहुंची और आरोपियों को खोज निकाला.

मोबाइल सिम से मिली जानकारी

10 फरवरी को NMDC बैलाडीला से रिटायर्ड कर्मचारी प्रयाग दत्त दीक्षित के मोबाइल पर अज्ञात लोगों ने फोन कर OTP की जानकारी ली और उनके खाते से 47,994 रुपए निकाल लिए. मामले में सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. विवेचना के दौरान थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम खान ने अज्ञात आरोपी के मोबाइल सिम के बारे में छानबीन की.

पढ़ें : चोरी के बाद घर में ही गाड़ दिया था सोना, पुलिस ने धर दबोचा

सिम के लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम झारखंड के नवादा, राजमहल, जामताड़ा, करमाटांड़ इलाके में पतासाजी शुरु की. पुलिस ने झारखंड में चल रहे चुनावी माहौल का फायदा उठाया खुद चुनाव प्रचार-प्रसार की टीम का हिस्सा बन गई.

आरोपी के घर में दी दबिश

चुनाव प्रचार करते हुए टीम थाना करमाटांड़ के देवोडीह गांव पहुंच गई और संदेह के आधार पर शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ साहेब और मोहम्मद सफ़र उद्दीन अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया. दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

बिलासपुर : इंटरनेट और नेटबैंकिंग के दौर में बदमाश, ठगी और धोखाधड़ी के नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. बिलासपुर के अलका एवेन्यू में रहने वाले प्रयाग दत्त दीक्षित ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए. हांलाकि पुलिस ठगी करने वाले दो भाइयों को धर दबोचा है.

NMDC का रिटायर्ड कर्मचारी ऑनलाइन ठगी के शिकार

पुलिस ने आरोपियों को झारखंड से पकड़ा. जहां पुलिस चुनाव प्रचारक बनकर पहुंची और आरोपियों को खोज निकाला.

मोबाइल सिम से मिली जानकारी

10 फरवरी को NMDC बैलाडीला से रिटायर्ड कर्मचारी प्रयाग दत्त दीक्षित के मोबाइल पर अज्ञात लोगों ने फोन कर OTP की जानकारी ली और उनके खाते से 47,994 रुपए निकाल लिए. मामले में सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. विवेचना के दौरान थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम खान ने अज्ञात आरोपी के मोबाइल सिम के बारे में छानबीन की.

पढ़ें : चोरी के बाद घर में ही गाड़ दिया था सोना, पुलिस ने धर दबोचा

सिम के लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम झारखंड के नवादा, राजमहल, जामताड़ा, करमाटांड़ इलाके में पतासाजी शुरु की. पुलिस ने झारखंड में चल रहे चुनावी माहौल का फायदा उठाया खुद चुनाव प्रचार-प्रसार की टीम का हिस्सा बन गई.

आरोपी के घर में दी दबिश

चुनाव प्रचार करते हुए टीम थाना करमाटांड़ के देवोडीह गांव पहुंच गई और संदेह के आधार पर शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ साहेब और मोहम्मद सफ़र उद्दीन अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया. दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

Intro:बिलासपुर इंटरनेट नेटबैंकिंग और एटीएम के इस दौर में ठगी के और धोखाधड़ी के नए- नए पैंतरे आज कल चोरो के द्वारा जोरो से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को गुमराह कर ओटीपी पूछ लेते हैं और रुपए निकाल लिए जाते हैं। जिसमे ज्यादातर छत्तीसगढ़ के ऐसे मामलों में बाहरी गिरोह अंजाम देते है।
Body:बिलासपुर में इसी तरह अलका एवेन्यू में रहने वाले प्रयाग दत्त दीक्षित ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए।पुलिस इस मामले में ठगी करने वाले दो भाइयों को पकड़ने में कामयाब रही है । पुलिस ने इन्हें झारखंड से पकड़ा ।जहां पुलिस चुनाव प्रचारक बनकर पहुंची और आरोपियों को धर दबोचा ।पुलिस ने जानकारी दी है कि हाल के दिनों में ऑनलाइन ठगी के मामलों को देखते हुए आईजी प्रदीप गुप्ता और जिला पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे ।जिसके बाद एडिशनल एसपी ओपी शर्मा और सीएसपी आरएन यादव की अगुवाई में सभी थाने और चौकी में धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी के दर्ज मामलों के निराकरण के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में पिछले 10 फरवरी को अलका एवेन्यू के रहने वाले एनएमडीसी बैलाडीला से रिटायर्ड प्रयाग दत्त दीक्षित के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले की भी जांच की गई । प्रयाग दत्त दीक्षित का भारतीय स्टेट बैंक मंगला में खाता है। 10 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात लोगों ने फोन कर ओटीपी की जानकारी ली और उनके खाते से 47,994 रुपए निकाल लिए। इस पर सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम खान ने अज्ञात आरोपी के मोबाइल सिम के बारे में छानबीन की।साथ ही मामले की तकनीकी पहलुओं पर जांच की और पाया कि किस तरीके से अपराधियों ने प्रार्थी को झांसे में लेकर एटीएम के ओटीपी संबंधित जानकारी लेकर उनसे ठगी की है। मामले में जानकारी मिलने पर साइबर सेल के प्रभाकर तिवारी, हेमंत आदित्य ,मुकेश के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मामले की जांच की गई ।जिससे आरोपी के संबंध में जानकारी इकट्ठी हुई। इसके बाद एएसआई शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल देव मुन, पुहुप , दीपक उपाध्याय, तरुण केसरवानी की टीम बनाई गई और उन्हे झारखंड भेजा गया।
Conclusion:बिलासपुर की इस सक्रीय टीम ने झारखंड के नवादा ,राजमहल ,जामताड़ा,करमाटांड़ इलाके में आरोपियों की पतासाजी शुरू की । पुलिस वहां झारखंड में चल रहे चुनावी माहौल के बीच अपने आप को ढालते हुए खुद चुनाव प्रचार - प्रसार की टीम का हिस्सा बन गई ।चुनाव प्रचार करते हुए यह टीम थाना करमा तांड के देवोडीह गांव पहुंच गई और संदेहियों के घर के आसपास इलाके का जायजा लेकर सटीक रेकी करते हुए आरोपी शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ साहेब और मोहम्मद सफ़र उद्दीन अंसारी के घर पर दबिश देकर हिरासत में लिया। दोनों भाइयों से झारखंड पुलिस की मदद से पूछताछ की गई ।जिन्होंने अपना अपराध मान लिया और बताया कि वह मोबाइल फोन से लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी की पूछताछ करने के बाद ठगी करते रहे हैं ।इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

बाईट:- मोहम्मद कलीम खान- थाना प्रभारी सिविल लाइंस बिलासपुर।

संजय यादव बिलासपुर छत्तीसगढ़
Last Updated : Nov 27, 2019, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.