ETV Bharat / state

बिलासपुर: तोरवा में गोली लगने से युवक की मौत - तोरवा थाना क्षेत्र

शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. घटना में उस युवक की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Youth dies after being shot
गोली लगने से युवक की मौत
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:43 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 9:47 AM IST

बिलासपुर: शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसे लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है.

युवक ने तोड़ा दम

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की तलाश करनी शुरू कर दी. तोरवा क्षेत्र के लाल खदान इलाके में देखते ही देखते एक बदमाश ने दूसरे बदमाश पर फायर कर दिया. गोली चलने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घायल को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

पढ़ें: सरेखा गोलीकांड मामला: एक महिला समेत चार और आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

दोनों निगरानीशुदा बदमाश

सूत्रों के मुताबिक, गोली चलाने वाला तोरवा क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश बताया जा रहा है. गोली लगने से युवक की मौत हुई है, वो भी सजायाफ्ता बदमाश बताया जा रहा है. दोनों की आपसी रंजिश की बात निकलकर सामने आ रही है. दोनों के खिलाफ तोरवा थाने में अलग-अलग अपराधों में मामला दर्ज है.

पुलिस ने की नाकेबंदी

जिसे गोली लगी है, उसका नाम बिल्लू उर्फ सुनील श्रीवास बताया जा रहा है. वहीं गोली चलाकर फरार हुए युवक की उम्र 35 से 38 के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने शहर में नाकेबंदी करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बिलासपुर: शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसे लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है.

युवक ने तोड़ा दम

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की तलाश करनी शुरू कर दी. तोरवा क्षेत्र के लाल खदान इलाके में देखते ही देखते एक बदमाश ने दूसरे बदमाश पर फायर कर दिया. गोली चलने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घायल को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

पढ़ें: सरेखा गोलीकांड मामला: एक महिला समेत चार और आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

दोनों निगरानीशुदा बदमाश

सूत्रों के मुताबिक, गोली चलाने वाला तोरवा क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश बताया जा रहा है. गोली लगने से युवक की मौत हुई है, वो भी सजायाफ्ता बदमाश बताया जा रहा है. दोनों की आपसी रंजिश की बात निकलकर सामने आ रही है. दोनों के खिलाफ तोरवा थाने में अलग-अलग अपराधों में मामला दर्ज है.

पुलिस ने की नाकेबंदी

जिसे गोली लगी है, उसका नाम बिल्लू उर्फ सुनील श्रीवास बताया जा रहा है. वहीं गोली चलाकर फरार हुए युवक की उम्र 35 से 38 के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने शहर में नाकेबंदी करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.