बिलासपुर: सरकंडा के अशोक नगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति को क्रेन ने कुचल दिया है. हादसा सरकंडा और अशोकनगर शराब दुकान के पास हुआ है. हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है.
बिलासपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक अशोकनगर से बिरकोना जाने वाले रास्ते पर क्रेन ने नंदबाबू नाम के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया है.
पेंड्रा: ट्रैक्टर से गिरकर महिला मजदूर की मौत, चालक फरार
पुलिस की टीम आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही
बता दें कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया. सरकंडा पुलिस ने बताया कि क्रेन चालक अभी फरार है, पुलिस की टीम आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस क्रेन ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.