बिलासपुरः पेंड्रा में तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बस को जब्त करने के साथ ड्राइवर को हिरासत में लिया है.
दरअसल, पूरा मामला पेंड्रा के कोटमी चौकी क्षेत्र का है, जहां 55 साल के रामभगत चौधरी साप्ताहिक बाजार से सामान बेचकर वापस अपने गांव झाबर लौट रहे थे. इसी दौरान कोरबा की ओर से आ रही बस ने ग्राम कोटमी सकोला के पास रामभगत के साइकिल को ठोकर मार दी, इससे मौके पर उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.