बिलासपुर : कोटा के खोंगसरा मरही माता के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार 3 युवक कार की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 युवकों को घायल हालत में रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
रविवार शाम को मरही माता का दर्शन कर रतनपुर के पेंडरवा के रहने वाले हरिशंकर कश्यप, प्रह्लाद कश्यप और मुकेश कश्यप एक ही बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे. बेलगहना चौकी के पार दार सागर मोड़ पर उनकी भिड़ंत सामने आ रही कार से हो गई. इस हादसे में हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले में पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.