ETV Bharat / state

एक दिवसीय प्रवास पर पेंड्रा पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 7:23 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने एक दौरा पर पेंड्रा पहुंचे. इस दौरान इलाके के लगभग सभी सरपंच और पंच और ग्रामीण उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे.

One day visit program of jai singh agrawal and prem singh tekam in pendra
पेंड्रा पहुंचे जयसिंह अग्रवाल और प्रेम सिंह टेकाम

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और जिले के राजस्व मंत्री और प्रभारी जयसिंह अग्रवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में भाजपा और जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए.

एक दिवसीय प्रवास पर पेंड्रा पहुंचे मंत्री

दरअसल, एक दिवसीय कार्यक्रम में पेंड्रा पहुंचे जयसिंह अग्रवाल और मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से बातचीत की. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में काफी संख्या में पंच-सरपंच और अन्य लोगों ने प्रवेश किया है. जिस उत्साह से लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, निश्चित ही अच्छा हुआ है. वहीं पेंड्रा में खेल को लेकर संभावनाओं पर टेकाम ने कहा कि अभी प्रदेश में खेल प्राधिकरण बनाया गया है, किस क्षेत्र में कौन-कौन सा खेल खेला जाता है, इन सभी क्षेत्रों में जल्द ही व्यवस्थित करने की बात कही गई है.

पढ़ें : सूखा नाला बैराज: उफान पर नदी-नाले, ताक पर सुरक्षा व्यवस्था

'क्वॉरेंटाइन सेंटर कोई विभाग नहीं चलाता'

कांकेर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 580 रुपये किलो टमाटर खरीदी किए जाने के मामले में मंत्री ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर कोई विभाग नहीं चलाता है, वहां बाहर से आए लोगों को रखा जाता है और जिम्मेदारी सभी की होती है अगर कोई बात होगी तो चर्चा की जाएगी.

कोरोना से बचाव के उपाय किए जाएं

वहीं प्रदेश के राजस्व आपदा मंत्री जयसिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस सरकार के द्वारा जिले की सौगात के साथ मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कार्यालय खोलने की बात कही. प्रभारी मंत्री अग्रवाल से NEET और JEE की परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस के विरोध पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो जरूरी परीक्षाएं हैं वह हों, लेकिन पहले हमें इससे बचाव के उपाय देखना चाहिए. परीक्षाएं तो जीवन भर चलती रहेंगी.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और जिले के राजस्व मंत्री और प्रभारी जयसिंह अग्रवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में भाजपा और जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए.

एक दिवसीय प्रवास पर पेंड्रा पहुंचे मंत्री

दरअसल, एक दिवसीय कार्यक्रम में पेंड्रा पहुंचे जयसिंह अग्रवाल और मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से बातचीत की. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में काफी संख्या में पंच-सरपंच और अन्य लोगों ने प्रवेश किया है. जिस उत्साह से लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, निश्चित ही अच्छा हुआ है. वहीं पेंड्रा में खेल को लेकर संभावनाओं पर टेकाम ने कहा कि अभी प्रदेश में खेल प्राधिकरण बनाया गया है, किस क्षेत्र में कौन-कौन सा खेल खेला जाता है, इन सभी क्षेत्रों में जल्द ही व्यवस्थित करने की बात कही गई है.

पढ़ें : सूखा नाला बैराज: उफान पर नदी-नाले, ताक पर सुरक्षा व्यवस्था

'क्वॉरेंटाइन सेंटर कोई विभाग नहीं चलाता'

कांकेर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 580 रुपये किलो टमाटर खरीदी किए जाने के मामले में मंत्री ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर कोई विभाग नहीं चलाता है, वहां बाहर से आए लोगों को रखा जाता है और जिम्मेदारी सभी की होती है अगर कोई बात होगी तो चर्चा की जाएगी.

कोरोना से बचाव के उपाय किए जाएं

वहीं प्रदेश के राजस्व आपदा मंत्री जयसिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस सरकार के द्वारा जिले की सौगात के साथ मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कार्यालय खोलने की बात कही. प्रभारी मंत्री अग्रवाल से NEET और JEE की परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस के विरोध पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो जरूरी परीक्षाएं हैं वह हों, लेकिन पहले हमें इससे बचाव के उपाय देखना चाहिए. परीक्षाएं तो जीवन भर चलती रहेंगी.

Last Updated : Aug 30, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.