बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर इलाके में दोपहर 2 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया. कपिल नगर क्षेत्र के रहने वाले शिवकुमार चंद्रा दवाई कंपनी में सेल्स ऑफिसर के पद पर थे. जो रिटायर हो चुके हैं. बुजुर्ग शिव चंद्रा का निवास बिलासपुर के ही कपिल नगर इलाके में है. वह अपनी बेटी की शादी के समय लिए गए उधार की रकम को वापस करने अपने खेत को बेचा था. इसके बाद बयाने की रकम बैंक में जमा कराई थी.जिसे निकालने के लिए वो बैंक गए थे.
पैसा निकालते ही लूट के हुए शिकार : बुजुर्ग शिवकुमार अपने बेटी की शादी करने के समय लोगों से रूपए लिए थे. जिसे लौटाने के लिए मंगलवार की दोपहर सरकंडा के एसबीआई ब्रांच गए. वहां से करीब ढाई लाख रुपए निकाल कर वापस अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान घर के आसपास एक अज्ञात स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को धक्का दे दिया. गिरने के बाद जब बुजुर्ग उठा तो उनके पास स्कूटी सवार फिर आया. इसके बाद उनके हाथ में रखे थैले को झपट कर मौके से रफूचक्कर हो गया.
मदद के लिए कोई नहीं आया : इस बीच बुजुर्ग ने आसपास के लोगों को मदद करने के लिए गुहार भी लगाई. लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. बेटी के शादी पर हुए कर्ज को वापस लौटाने के लिए निकाल कर ला रहे रकम को अज्ञात लुटेरे लूटकर मौके से फरार हो गए थे. कुछ दूर तक उसका पीछा भी पीड़ित ने किया लेकिन वह उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे.
पुलिस में मामला दर्ज: परेशान बुजुर्ग अपने घर पहुंचकर व्यथा सुनाई और परिवार के साथ सरकंडा थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. लूट की घटना की जानकारी लगते ही. थाना प्रभारी फैजुल शाह अपने टीम के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. लुटेरों की तलाश में टीम को अलग-अलग जगह पर रवाना किया है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर के सरकंडा से बाइक चोर अरेस्ट
पहले भी नकली पिस्टल दिखाकर हो चुकी है लूट : क्षेत्र में आये दिन लूटपाट चोरी जैसे मामले सामने आते रहते हैं. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही एक लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया था. जहां आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी.