बिलासपुर: खुटाघाट के पास ग्राम कर्रा में रहने वाले बुजुर्ग शंभू राम प्रधान की तलाब में डूबने से मौत हो गई. शंभू गांव में फोटो फ्रेमिंग का काम करता था और नहाने के लिए तालाब गया हुआ था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गहराई में चले जाने से उसकी मौत हो गई. गांव के लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को दी. जानकारी मिलने पर शंभू की बेटी मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला. लेकिन फेफड़ों में पानी भर जाने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले भरतपुर के रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आए एक मध्यप्रदेश के युवक की डूबने से मौत हो गई थी. मध्यप्रदेश के केशवाही से 6 युवक पिकनिक मनाने के लिए भरतपुर विकासखंड के ग्राम बेनीपुरा स्थित रमदहा वाटरफॉल में आए हुए थे. वहीं कोरबा के रामपुर में भी 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. दोनों युवक नहाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान गहराई में जाने से उनकी मौत हो गई. इसके अलावा कांकेर के रावस गांव में तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत हो गई. शव को तालाब में देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पढ़ें: कोरिया: रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आया युवक बहा, 18 घंटे से रेस्क्यू जारी