बिलासपुर: केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की घोषणा के बाद अब बिलासपुर से हवाई सेवा को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में बिलासपुर स्थित चकरभाटा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने मंगलवार को एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर के 7 अधिकारी पहुंचे थे. दोपहर 1 बजे पहुंचे इन अधिकारियों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट पर बने रन-वे समेत, टर्मिनल बिल्डिंग, सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण पूरा होने के बाद मीडिया से बातचीत में एलायंस एयर के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट में की गई अब तक की तैयारियों से वे संतुष्ट हैं. उन्हें उम्मीद है कि मार्च के पहले हफ्ते तक बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी.
बिलासपुर को बड़ी सौगात : 1 मार्च से हवाई सेवा का आगाज
सुदीप श्रीवास्तव भी रहे मौजूद
बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता सुदीप श्रीवास्तव भी इस मौके पर एयरपोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों से हुई बातचीत से वह पूरी तरीके से संतुष्ट हैं. उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट को लेकर की गई तैयारियों को देखते हुए उन्हें लगता है कि आने वाले कुछ ही दिनों में बिलासपुर से जल्द ही विमान उड़ान भरेगा.
72-78 सीटर विमान भर सकेंगे उड़ान
बीते दिनों नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी कि बिलासपुर के चकरभाठा में 1 मार्च से हवाई सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी. जिसके बाद से ही हवाई सेवा शुरू करने को लेकर हलचल तेज हो गई है. फिलहाल चकरभाठा एयरपोर्ट को 3जी लाइसेंस जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 72-78 सीटर विमान यहां से उड़ान आने वाले दिनों में भरेंगे.