बिलासपुर: जिले के मस्तूरी जनपद मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मुड़पार खोरसी में अव्यवस्थाओं के बीच नवनिर्वाचित पंच और सरपंच को शपथ ग्रहण हुआ. ग्राम पंचायत मुड़पार में कुल 18 वार्ड हैं, जहां 10 महिला पंच और 18 पुरुष पंच हैं. शासन के आदेश के मुताबिक मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था. शपथ ग्रहण के लिए कोई भी भवन नहीं उपलब्ध हो पाया. इस वजह से सभी जनप्रतिनिधियों को खेत में नीम के पेड़ के नीचे ही शपथ दिलाई गई.
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन से लेकर शपथ ग्रहण कराने के लिए आए अधिकारियों को अव्यवस्था को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई. जिस जगह पर शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था, उस जगह पर न ही बैठने की और न ही पानी की व्यवस्था की गई थी.
जगह होने के बाद भी बाहर कराना पड़ा कार्यक्रम
शासन ने नवनिर्वाचित पंच और सरपंचों को शपथ दिलाने का जिम्मा पटवारी ईश्वरी कश्यप और ग्राम पंचायत के सचिव अमृत लाल यादव को दिया था. दोनों ही अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शासकीय भवन उपलब्ध होने के बावजूद खुले जगह पर शपथ लेना पड़ा. दोनों ही कर्मचारियों के इस मनमानी रवैया को देखकर 18 पंचों में से 2 पंचों ने शपथ ग्रहण समारोह में आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद उनके घर जाकर उनसे शपथ पत्र में हस्ताक्षर कराया गया.
ग्राम पंचायत मुड़पार में बने नवीन ग्राम पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था, लेकिन वहां गंदगी की वजह से बैठ पाना संभव नहीं था. इस वजह से शपथ ग्रहण बाहर कराना पड़ा.