बिलासपुर: जिले में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में बिलासपुर रेलवे जोन कार्यालय का घेराव कर रेलवे हॉस्पिटल रोड को पुन: सुचारू रूप से शुरू कराने की मांग की. इसके साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
एनएसयूआई ने किया जोन कार्यालय का घेराव
बिलासपुर रेलवे क्षेत्र के हॉस्पिटल की सड़क को बंद करने को लेकर एनएसयूआई ने बुधवार को जोन कार्यालय का घेराव किया. आंदोलनकारियो की मांग है कि, पिछले तीन साल से सड़क को बंद कर दिया गया है. यहां से रोजाना लगभग 20 हजार राहगीरों का आना जाना है. सड़क बंद होने से यातायात बाधित हो रहा है. लोगों को इससे कई तरह की दिक्कतें होती है. इस सड़क के माध्यम से रेलवे क्षेत्र के साथ ही तोरवा और बुधवारी बाजार तक लोगों का जाना-आना होता है. सड़क बंद होने से शहर में यातायात का दबाव भी बढ़ गया है.
कई बार रेल अधिकारियों को दिया जा चुका है ज्ञापन-प्रदर्शनकारी
गौर हो कि एनएसयूआई ने सड़क खुलवाने के लिए कई बार रेल अधिकारियों को ज्ञापन दिया था. लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई. जिसके बाद आखिरकार एनएसयूआई ने आंदोलन किया. आंदोलन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता और आरपीएफ के जवानों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई.