ETV Bharat / state

बिलासपुर में NSUI का प्रदर्शन, शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 6:33 PM IST

बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का एनएसयूआई ने घेराव किया. एनएसयूआई ने शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग की है.

bilaspur online exam demand
शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग

बिलासपुर: जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. एनएसयूआई के नेताओं ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग (online study online exam demand in bilaspur) की. मौके पर ही शिक्षा अधिकारियों ने होम एग्जाम को ऑनलाइन कराने की मांग को मान लिया, जिससे छात्रों के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी देखी गई.

शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग



ऑनलाइन परीक्षा की मांग

कोरोनाकाल में प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे और बच्चों का क्लास ऑनलाइन कर दिया गया था. अब कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर होने के बाद और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने के साथ कोरोना संक्रमण खत्म होता दिखने लगा है. जिला शिक्षा विभाग ने जिले में होने वाले वार्षिक परीक्षा को ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया था. इस निर्णय के खिलाफ छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. पिछले 1 सप्ताह से ऑफलाइन परीक्षा कराने को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग दिनों में अलग-अलग अधिकारी और विश्वविद्यालयों का घेराव किया. गुरुवार को भी एनएसयूआई की एक इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. नेताओं ने कहा कि जैसी शिक्षा हुई वैसी परीक्षा हो. ऑफलाइन एग्जाम की जगह ऑनलाइन एग्जाम हो, ये हमारी मांग है.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में बच्चों ने स्कूल में क्यों लगाया ताला?

सहायक उपसंचालक ने दिया आश्वासन

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के घेराव होने के बाद सहायक उपसंचालक ने छात्र नेताओं को जानकारी दी कि उन्हें आदेश मिल चुका है कि होम एग्जाम ऑनलाइन कराया जाए और बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन. इस मामले में छात्र नेताओं ने कहा कि अभी एग्जाम की उनकी मांग को माना गया है और आने वाले समय में यदि कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो बोर्ड एग्जाम के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि होम एग्जाम ऑनलाइन ही कराया जाएगा.

यह भी पढ़े: School Reopen In Raipur: 38 दिन बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, रविवार को भी संचालित होंगे स्कूल

बोर्ड परीक्षा पर संशय बरकरार

कोरोना को लेकर लगातार संक्रमण घटने और बढ़ने का दौर इस समय चल रहा है. यह समय वार्षिक परीक्षा का भी है. इसलिए छात्रों में संशय बना हुआ है कि उन्हें ऑफलाइन एग्जाम देना होगा या ऑनलाइन. क्योंकि ऑनलाइन क्लास होने के मामले में कुछ छात्रों का कहना है कि उन्हें नेटवर्किंग प्रॉब्लम और मोबाइल ठीक नहीं होने की वजह से ऑनलाइन क्लास में क्या पढ़ाया जा रहा है यह समझ में नहीं आया है. उनके कैरियर का भी सवाल है. ऐसे में यदि ऑफलाइन परीक्षा ली गई तो उनका कैरियर खराब हो सकता है. आने वाले समय में यही समस्या बोर्ड एग्जाम के समय भी होगी. जिस पर अब तक संशय बना हुआ है कि बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन.

बिलासपुर: जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. एनएसयूआई के नेताओं ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग (online study online exam demand in bilaspur) की. मौके पर ही शिक्षा अधिकारियों ने होम एग्जाम को ऑनलाइन कराने की मांग को मान लिया, जिससे छात्रों के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी देखी गई.

शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग



ऑनलाइन परीक्षा की मांग

कोरोनाकाल में प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे और बच्चों का क्लास ऑनलाइन कर दिया गया था. अब कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर होने के बाद और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने के साथ कोरोना संक्रमण खत्म होता दिखने लगा है. जिला शिक्षा विभाग ने जिले में होने वाले वार्षिक परीक्षा को ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया था. इस निर्णय के खिलाफ छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. पिछले 1 सप्ताह से ऑफलाइन परीक्षा कराने को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग दिनों में अलग-अलग अधिकारी और विश्वविद्यालयों का घेराव किया. गुरुवार को भी एनएसयूआई की एक इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. नेताओं ने कहा कि जैसी शिक्षा हुई वैसी परीक्षा हो. ऑफलाइन एग्जाम की जगह ऑनलाइन एग्जाम हो, ये हमारी मांग है.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में बच्चों ने स्कूल में क्यों लगाया ताला?

सहायक उपसंचालक ने दिया आश्वासन

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के घेराव होने के बाद सहायक उपसंचालक ने छात्र नेताओं को जानकारी दी कि उन्हें आदेश मिल चुका है कि होम एग्जाम ऑनलाइन कराया जाए और बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन. इस मामले में छात्र नेताओं ने कहा कि अभी एग्जाम की उनकी मांग को माना गया है और आने वाले समय में यदि कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो बोर्ड एग्जाम के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि होम एग्जाम ऑनलाइन ही कराया जाएगा.

यह भी पढ़े: School Reopen In Raipur: 38 दिन बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, रविवार को भी संचालित होंगे स्कूल

बोर्ड परीक्षा पर संशय बरकरार

कोरोना को लेकर लगातार संक्रमण घटने और बढ़ने का दौर इस समय चल रहा है. यह समय वार्षिक परीक्षा का भी है. इसलिए छात्रों में संशय बना हुआ है कि उन्हें ऑफलाइन एग्जाम देना होगा या ऑनलाइन. क्योंकि ऑनलाइन क्लास होने के मामले में कुछ छात्रों का कहना है कि उन्हें नेटवर्किंग प्रॉब्लम और मोबाइल ठीक नहीं होने की वजह से ऑनलाइन क्लास में क्या पढ़ाया जा रहा है यह समझ में नहीं आया है. उनके कैरियर का भी सवाल है. ऐसे में यदि ऑफलाइन परीक्षा ली गई तो उनका कैरियर खराब हो सकता है. आने वाले समय में यही समस्या बोर्ड एग्जाम के समय भी होगी. जिस पर अब तक संशय बना हुआ है कि बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.