ETV Bharat / state

बिलासपुर के 48 वार्ड चकाचक 22 वार्ड पर ध्यान नहीं दे रही स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जानिये सौतेलेपन की क्या है वजह - सरकंडा क्यों नहीं स्मार्ट सिटी में शामिल

बिलासपुर में अरपा नदी के पार सरकंडा (bilaspur Sarkanda not included in Smart City) को स्मार्ट सिटी बनाने की ओर नहीं हो रहा काम. पढ़िए पूरी खबरें...

Sarkanda is not included in Smart City
सरकंडा क्यों नहीं स्मार्ट सिटी में शामिल
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 6:04 PM IST

बिलासपुर : बिलासपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है. लेकिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के लोगों के साथ भेदभाव कर विकास कर रहा है. दरअसल, अरपा नदी के इस पार बसे शहर में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत विकास और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से हो रहा है. वहीं नदी के उस पार सरकंडा (bilaspur Sarkanda not included in Smart City) इलाके में रहने वाले लोग विकास से कोसों दूर हैं.

अरपा नदी पार सरकंडा

अरपा नदी के दूसरी तरफ के साथ सौतेला व्यवहार

बिलासपुर नगर निगम 70 वार्ड का निगम क्षेत्र है. यहां की कुल आबादी 5,64,000 है. बिलासपुर शहर के बीचोंबीच अरपा नदी बहती है. नदी के कारण शहर दो भागों में बंटा हुआ है. एक तरफ 48 वार्ड और दूसरी तरफ कुल 22 वार्ड हैं. बिलासपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड कई विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य कर रही है. लेकिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर नगर निगम के वार्डों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. यह हम नहीं बल्कि यहां की वस्तु स्थिति कह रही है.

अफसरों का तर्क-केंद्र से अनुमति लेकर हो रहा काम...

अरपा नदी के एक तरफ के हिस्से को प्रोजेक्ट में शामिल कर वहां विकास की बयार बहाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है. जबकि अरपा नदी के दूसरी तरफ को स्मार्ट सिटी के दायरे में शामिल करने की लगातार मांग उठ रही है. फिर भी जनप्रतिनिधि और बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसर इसकी अनदेखी कर रहे हैं. अरपा नदी के इस तरफ के जिन वार्डों को एडीबी एरिया में शामिल नहीं किया था, वहां स्मार्ट सिटी के तहत काम शुरू कर दिया गया है. इस मामले में स्मार्ट सिटी के अफसरों का तर्क है कि केंद्र से अनुमति लेकर काम किया जा रहा है.

अफसर कर रहे सौतेला व्यवहार

स्मार्ट सिटी का दायरा 1041 एकड़ का है. इस लिहाज से शहर के 14 वार्डों में कुछ का 100 फीसदी तो कुछ का 80 फीसदी हिस्सा इसमें शामिल किया गया है. लेकिन अरपा नदी के पार सरकंडा क्षेत्र में करीब 22 वार्ड हैं. इन 22 वार्डों में से एक भी वार्ड को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया गया है. आखिर नगर निगम के जनप्रतिनिधि और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसर क्यों अरपा नदी के उस पार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. यह सवाल वहां के लोग बार-बार पूछ रहे हैं.

अधिकारी कर रहे टालमटोल

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के सौतेले व्यवहार से सरकंडा का इलाका विकास और सौंदर्यीकरण के अभाव में ऐसा प्रतीत होता है. जैसे एक चेहरे के आधे हिस्से में खूबसूरती और दूसरे आधे हिस्से को बदसूरत कर दिया गया हो.अरपा के सरकंडा के इलाकों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं करने के सवाल पर अधिकारी गोलमोल जवाब देकर अपना कॉलर बचा लेते हैं.

स्वीकृति मिली तो करेंगे काम

इस विषय में स्मार्ट सिटी लिमिटिड के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके पंचायती ने बताया कि इस संबंध में प्रकरण हमारी एडवाइजरी समिति के मेंबरों ने सजेस्ट किया है. उसके ही काम कर रहे हैं और उसके ब्यूटिक एरिया बढ़ाने के लिए कुछ स्पेसिफिक काम है. वहां उसकी स्वीकृति मिलती है तो बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ लेने का विचार करेंगे. अरपा पार के इलाकों के लिए जनप्रतिनिधियों के डिमांड पर विचार करते है. स्वीकृति मिलती है तो काम किया जाता है. किसी पर्टिकुलर एरिया के लिए केंद्र से स्वीकृति लेनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें: रायपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कितने वार्ड और कौन से इलाके शामिल

बिलासपुर नगर निगम के 14 वार्ड को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर विकास किया गया है. इनमें रायपुर रोड से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक, राजेंद्र नगर नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, हनुमान मंदिर चौक, गांधी चौक, रविदास नगर चौक, शिव टॉकीज चौक, टिकरापारा चौक, नियर प्लाजा चौक, दयालबंद चौक, व्यापार विहार चौक, भारती नगर चौक और महाराणा प्रताप नगर चौक तक है.

जानिये अपने सरकंडा क्षेत्र को

बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 22 वार्ड सरकंडा क्षेत्र के शामिल हैं. यहां की आबादी लगभग दो लाख है और 1,32,000 मतदाता हैं. नगर निगम के विस्तार में 30 फीसदी हिस्सा अरपा नदी पार सरकंडा का है. सरकंडा, अशोक नगर, बहतराई, खमतराई, मौपका, चिल्हाटी और जो निगम में नए इलाके के रूप में जुड़े हैं. उसके अलावा 15 गांव और तीन निकाय के शामिल होने के बाद शहर की आबादी 5 लाख से अधिक हो गई है. वहीं इसका दायरा भी 30 वर्ग किलोमीटर से 137 वर्ग किलोमीटर हो गया है, जब तक अरपा नदी पार सरकंडा का विकास नहीं होगा तब तक बी ग्रेड सिटी की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती.

यह है अरपा की भौगोलिक स्थिति

अरपा का इलाका बिलासपुर नगर निगम का सबसे बड़ा हिस्सा है. अरपा वार्ड क्रमांक 45 पंडित राम गोपाल तिवारी नगर से शुरू होकर वार्ड क्रमांक 68 रामकृष्ण परमहंस नगर में समाप्त होती है. 22 वार्डों में पुरुष मतदाता 67442, महिला मतदाता 64441 व अन्य मतदाता भी हैं. कुल मतदाता 132000 हैं. जबकि यहां की कुल आबादी करीब दो लाख है.

बिलासपुर : बिलासपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है. लेकिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के लोगों के साथ भेदभाव कर विकास कर रहा है. दरअसल, अरपा नदी के इस पार बसे शहर में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत विकास और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से हो रहा है. वहीं नदी के उस पार सरकंडा (bilaspur Sarkanda not included in Smart City) इलाके में रहने वाले लोग विकास से कोसों दूर हैं.

अरपा नदी पार सरकंडा

अरपा नदी के दूसरी तरफ के साथ सौतेला व्यवहार

बिलासपुर नगर निगम 70 वार्ड का निगम क्षेत्र है. यहां की कुल आबादी 5,64,000 है. बिलासपुर शहर के बीचोंबीच अरपा नदी बहती है. नदी के कारण शहर दो भागों में बंटा हुआ है. एक तरफ 48 वार्ड और दूसरी तरफ कुल 22 वार्ड हैं. बिलासपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड कई विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य कर रही है. लेकिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर नगर निगम के वार्डों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. यह हम नहीं बल्कि यहां की वस्तु स्थिति कह रही है.

अफसरों का तर्क-केंद्र से अनुमति लेकर हो रहा काम...

अरपा नदी के एक तरफ के हिस्से को प्रोजेक्ट में शामिल कर वहां विकास की बयार बहाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है. जबकि अरपा नदी के दूसरी तरफ को स्मार्ट सिटी के दायरे में शामिल करने की लगातार मांग उठ रही है. फिर भी जनप्रतिनिधि और बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसर इसकी अनदेखी कर रहे हैं. अरपा नदी के इस तरफ के जिन वार्डों को एडीबी एरिया में शामिल नहीं किया था, वहां स्मार्ट सिटी के तहत काम शुरू कर दिया गया है. इस मामले में स्मार्ट सिटी के अफसरों का तर्क है कि केंद्र से अनुमति लेकर काम किया जा रहा है.

अफसर कर रहे सौतेला व्यवहार

स्मार्ट सिटी का दायरा 1041 एकड़ का है. इस लिहाज से शहर के 14 वार्डों में कुछ का 100 फीसदी तो कुछ का 80 फीसदी हिस्सा इसमें शामिल किया गया है. लेकिन अरपा नदी के पार सरकंडा क्षेत्र में करीब 22 वार्ड हैं. इन 22 वार्डों में से एक भी वार्ड को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया गया है. आखिर नगर निगम के जनप्रतिनिधि और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसर क्यों अरपा नदी के उस पार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. यह सवाल वहां के लोग बार-बार पूछ रहे हैं.

अधिकारी कर रहे टालमटोल

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के सौतेले व्यवहार से सरकंडा का इलाका विकास और सौंदर्यीकरण के अभाव में ऐसा प्रतीत होता है. जैसे एक चेहरे के आधे हिस्से में खूबसूरती और दूसरे आधे हिस्से को बदसूरत कर दिया गया हो.अरपा के सरकंडा के इलाकों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं करने के सवाल पर अधिकारी गोलमोल जवाब देकर अपना कॉलर बचा लेते हैं.

स्वीकृति मिली तो करेंगे काम

इस विषय में स्मार्ट सिटी लिमिटिड के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके पंचायती ने बताया कि इस संबंध में प्रकरण हमारी एडवाइजरी समिति के मेंबरों ने सजेस्ट किया है. उसके ही काम कर रहे हैं और उसके ब्यूटिक एरिया बढ़ाने के लिए कुछ स्पेसिफिक काम है. वहां उसकी स्वीकृति मिलती है तो बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ लेने का विचार करेंगे. अरपा पार के इलाकों के लिए जनप्रतिनिधियों के डिमांड पर विचार करते है. स्वीकृति मिलती है तो काम किया जाता है. किसी पर्टिकुलर एरिया के लिए केंद्र से स्वीकृति लेनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें: रायपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कितने वार्ड और कौन से इलाके शामिल

बिलासपुर नगर निगम के 14 वार्ड को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर विकास किया गया है. इनमें रायपुर रोड से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक, राजेंद्र नगर नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, हनुमान मंदिर चौक, गांधी चौक, रविदास नगर चौक, शिव टॉकीज चौक, टिकरापारा चौक, नियर प्लाजा चौक, दयालबंद चौक, व्यापार विहार चौक, भारती नगर चौक और महाराणा प्रताप नगर चौक तक है.

जानिये अपने सरकंडा क्षेत्र को

बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 22 वार्ड सरकंडा क्षेत्र के शामिल हैं. यहां की आबादी लगभग दो लाख है और 1,32,000 मतदाता हैं. नगर निगम के विस्तार में 30 फीसदी हिस्सा अरपा नदी पार सरकंडा का है. सरकंडा, अशोक नगर, बहतराई, खमतराई, मौपका, चिल्हाटी और जो निगम में नए इलाके के रूप में जुड़े हैं. उसके अलावा 15 गांव और तीन निकाय के शामिल होने के बाद शहर की आबादी 5 लाख से अधिक हो गई है. वहीं इसका दायरा भी 30 वर्ग किलोमीटर से 137 वर्ग किलोमीटर हो गया है, जब तक अरपा नदी पार सरकंडा का विकास नहीं होगा तब तक बी ग्रेड सिटी की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती.

यह है अरपा की भौगोलिक स्थिति

अरपा का इलाका बिलासपुर नगर निगम का सबसे बड़ा हिस्सा है. अरपा वार्ड क्रमांक 45 पंडित राम गोपाल तिवारी नगर से शुरू होकर वार्ड क्रमांक 68 रामकृष्ण परमहंस नगर में समाप्त होती है. 22 वार्डों में पुरुष मतदाता 67442, महिला मतदाता 64441 व अन्य मतदाता भी हैं. कुल मतदाता 132000 हैं. जबकि यहां की कुल आबादी करीब दो लाख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.