बिलासपुर: भाजपा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में सरकारी गवाह बनाने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने याचिका दायर की है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.
दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की अप्रैल (2019) को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद कुछ आरोपी पकड़े भी गए. इसी बीच राज्य शासन की सरेंडर नीति के अंतर्गत कुछ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. उन्होंने कहा कि वे इस हत्या में शामिल लोगों को जानते हैं. इस मामले ने सरेंडर किए गए नक्सलियो को NIA कोर्ट ने सरकारी गवाह बनाने के लिए आवेदन जारी किया. जिसे एनआईए कोर्ट ने खारिज कर दिया.
3 हफ्ते बाद फिर से होगी सुनवाई
अब पूरे मामले में एनआईए ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. पूरे मामले की सुनवाई डिवीजन बेंच द्वारा की जा रही है. मामले में 3 हफ्ते बाद दोबारा सुनवाई होगी.