बिलासपुरः जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने मिलकर एक युवती का अपहरण कर लिया. घटना के बाद पुलिस को मिली जानकारी में पता चला की लड़की को भगाने वाला कोई और नहीं उसका प्रेमी था. लड़की की शादी उसके घर वाले कहीं और करना चाहते थे. जिसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर निवासी युवती को दो युवक भगा ले गए. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने शहर के 200 (CCTV) कैमरे और साइबर टीम की मदद से जांच पड़ताल की. वहीं एक युवक समीर खान को पुलिस ने पकड़ लिया. युवक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने दोस्त को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए मदद की है. उसने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है.
-जशपुर : सामूहिक विवाह का आयोजन, ईसाई जोड़ों की भी हुई शादी
पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों ने लिए सात फेरे
जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आर्य समाज मंदिर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों ने सात फेरे ले लिए थे. पुलिस युवक को रोक पाती उससे पहले दोनों प्रेमी, शादी के बंधन में बंध चुके थे. लड़की के घर वाले उसकी शादी बिहार में तय करने वाले थे. लड़की को यह रिश्ता पसंद नहीं था, वो अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को थाने लेकर पहुंची. जहां दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने बिना किसी कार्रावाई के ही उन्हें वापस जाने दिया.