ETV Bharat / state

बिलासपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी - नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में रहना वली नवविवाहिता की घर पर संदिग्ध हालत मे लाश मिली है. newly married girl murdered मृत महिला 7 माह की गर्भवती बताई जा रही है. महिला के गले पर चोट के निशान भी मिले हैं. girl murdered in bilaspur जिस पर हत्या की अंशका जताई जा रही है. लड़की के पिता ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है. bilaspur crime news पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

suspicious death of newly married
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:20 PM IST

बिलासपुर: दरअसल मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत भागवानपाली गांव का यह पूरा मामला है. newly married girl murdered जहां डगनिया गांव के मल्हार चौकी के रहने वाले अशोक कुमार भारद्वाज ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया. girl murdered in bilaspur शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी संध्या राय का राम स्नेही राय के साथ कुछ साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. bilaspur crime news जिसकी अज्ञात कारणों से आज शुक्रवार को मौत हो गई.

मृतिका के परिजनों से हो रही पूछताछ: मृत महिला के गले पर काले निशान दिख रहे हैं. साथ ही दोनों जीभ दांत में दबे हुए हैं. newly married girl murdered थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर तहसीलदार के साथ पुलिस ने मिलकर पंचनामे की कारवाई की. girl murdered in bilaspur शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. bilaspur crime news पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. इस संबध में मृतिका के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर प्रियंका मर्डर का वीडियो, पहले दुकान में रखा शव,कार से लाश को लगाया ठिकाने

सीपत में संदिग्ध हालत में महिला का शव मिला था: सीपत थाना क्षेत्र के ट्रेकर गांव में भी नवंबर के महीने में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे गांव के तालाब के पास मिला था. मृत महिला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाली की रहने वाली थी. जो किसानी काम करती थी. वह अपने मायके टेकर गांव आई हुई थी.


पचपेड़ी क्षेत्र में मिला था युवक का शव: 20 दिसंबर को पचपेड़ी क्षेत्र में भी एक शख्स का शव मिला था. जिसकी जांच में पुलिस जुटी थी. मौके से पुलिस को एक जहर की शीशी बरामद हुई थी. पुलिस ने इसे सुसाइड केस करार दिया ता. अब एक बार फिर बिलासपुर के मल्हार चौकी क्षेत्र में महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है. जिसने जिले में आपराधिक घटनाओं की पोल खोल दी है.

बिलासपुर: दरअसल मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत भागवानपाली गांव का यह पूरा मामला है. newly married girl murdered जहां डगनिया गांव के मल्हार चौकी के रहने वाले अशोक कुमार भारद्वाज ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया. girl murdered in bilaspur शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी संध्या राय का राम स्नेही राय के साथ कुछ साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. bilaspur crime news जिसकी अज्ञात कारणों से आज शुक्रवार को मौत हो गई.

मृतिका के परिजनों से हो रही पूछताछ: मृत महिला के गले पर काले निशान दिख रहे हैं. साथ ही दोनों जीभ दांत में दबे हुए हैं. newly married girl murdered थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर तहसीलदार के साथ पुलिस ने मिलकर पंचनामे की कारवाई की. girl murdered in bilaspur शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. bilaspur crime news पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. इस संबध में मृतिका के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर प्रियंका मर्डर का वीडियो, पहले दुकान में रखा शव,कार से लाश को लगाया ठिकाने

सीपत में संदिग्ध हालत में महिला का शव मिला था: सीपत थाना क्षेत्र के ट्रेकर गांव में भी नवंबर के महीने में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे गांव के तालाब के पास मिला था. मृत महिला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाली की रहने वाली थी. जो किसानी काम करती थी. वह अपने मायके टेकर गांव आई हुई थी.


पचपेड़ी क्षेत्र में मिला था युवक का शव: 20 दिसंबर को पचपेड़ी क्षेत्र में भी एक शख्स का शव मिला था. जिसकी जांच में पुलिस जुटी थी. मौके से पुलिस को एक जहर की शीशी बरामद हुई थी. पुलिस ने इसे सुसाइड केस करार दिया ता. अब एक बार फिर बिलासपुर के मल्हार चौकी क्षेत्र में महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है. जिसने जिले में आपराधिक घटनाओं की पोल खोल दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.