गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों के बीच यहां नवनियुक्त एल्डरमैन को सड़क पर शपथ दिलाई गई. ओम प्रकाश अग्रवाल बंका को सड़क पर एल्डरमैन पद की शपथ दिलाई गई.
जानकारी के मुताबिक आनन-फानन में शपथ इसलिए दिलाई गई ताकि एल्डरमैन कोरोना पीड़ितों की मदद कर सकें. ओम प्रकाश बंका का पेंड्रा नगर पंचायत में शासन के आदेश पर मनोनयन किया गया है. ओमप्रकाश अग्रवाल बंका को नवनियुक्त एल्डरमैन की जवाबदेही दी गई है. जिसे पेण्ड्रा एसडीएम डिगेश पटेल ने कोरोना पीड़तों की मदद में लगी टीम को रास्ते मे ही रोककर शपथ दिलाया.
पार्षद निधि की राशि कोविड बचाव में खर्च होंगे
शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त एल्डरमैन ओमप्रकाश अग्रवाल बंका ने अध्यक्ष राकेश जालान की सहमति से अपने पार्षद निधि की राशि कोविड बचाव में खर्च करने की सहमति प्रदान की. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, डिम्पू राजपूत, आशीष केशरी, रतन महलवाला और अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.
दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, अंत्योदय कार्ड धारियों को लगा टीका
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. यहां आए दिन सैकड़ों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. सोमवार को जिले में 313 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. 2477 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. वहीं 44 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. बता दें सोमवार को 6 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.