बिलासपुर: सीपत क्षेत्र में फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कुकदा मार्ग में नाले के पास नवजात लावारिस हालात में मिली. ग्रामीणों की सजगता और प्रशासन की सक्रियता से उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत में बच्ची की जांच की गई. पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड केयर अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है.
रविवार की सुबह कुली कुकदा गांव मार्ग में नाले के पास नवजात पड़ी हुई थी. कुकदा की महिला यशोदा रात्रे अपने साथियों के साथ लकड़ी चुनने के लिए खेत गई थी. तभी महिलाओं को बच्ची की किलकारी सुनाई दी. महिलाओं ने खेत की तरफ देखा तो बच्ची रोती बिलखती हुई पड़ी मिली.
शराब के नशे में धुत बेटे ने की मां की हत्या
इसी क्षेत्र में 2 जनवरी को भी मिला था नवजात
इसके पहले भी 2 जनवरी को उच्चभट्ठी पटवारी पुल के पास नहर में लावारिस हालात में एक नवजात मिला था. कलयुगी माता-पिता बच्चे को छोड़ कर चले गए थे. फिलहाल, सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्ची का जांच कराकर उसे चाइल्ड केयर बिलासपुर भेज दिया गया है. इसमे 112 के आरक्षकों के साथ साथ ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा.