बिलासपुर : नगर निगम के लिए बीजेपी नेता अशोक विधानी को भाजपा आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष चुना है. विधानी पिछले निगम कार्यकाल में सभापति रह चुके हैं. इस दौरान नवनिर्वाचित नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'कहीं उनके दबाव से कांग्रेस की सरकार धड़ाम न हो जाए'.
नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद कहा कि 'हम अपनी विपक्ष की भूमिका दमदारी से निभाएंगे और पूरा दबाव बनाकर रखेंगे. डर इस बात का है कि हमारे दबाव में सरकार कहीं गिर न जाए. अगर कांग्रेस के 10 पार्षद हमारे पाले में आ गए, तो सत्ता परिवर्तन भी संभव है'.
'सरकार अपने किए हुए वादों से मुकर रही है'
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 'उनके निगम के नए नेता प्रतिपक्ष काफी दमदार हैं. पूर्व में वो कई बार के विधायक भी रह चुके हैं. निगम के तमाम वार्डों की समस्या से वो अवगत हैं. उम्मीद है कि वो निगम में जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी जरूरी बुनियादी मुद्दों को उछालेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सरकार अपने किए हुए वादों से मुकरती नजर आ रही है'.